30 lakh stolen from Raipur’s cloth showroom | रायपुर के कपड़ा शोरूम में 30 लाख की चोरी: बुर्का पहनकर दुकान में घुसा चोर, लॉकर तोड़कर कैश निकाला, फिर छत के रास्ते भाग निकला – Chhattisgarh News

Author name

April 1, 2025


रायपुर के एक कपड़ा शोरूम में 30 लाख की चोरी हुई है। बताया जा रहा है कि चोर रात में बुर्का पहनकर दुकान में घुसा था। इस दौरान उसने कुछ कर्मचारियों से बातचीत भी की, फिर शोरूम बंद होने का इंतजार किया। शोरूम बंद होने के बाद उसने चोरी की वारदात को अंजाम दि

.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पंडरी के श्री शिवम शोरूम में चोरी की वारदात हुई है। चोरी की वारदात 31 मार्च की दरमियानी रात को हुई। चोर रात करीब साढ़े 9 बजे घुसा, लेकिन बाहर नहीं निकला। वहीं दुकान में छिपा रहा।

रायपुर के श्री शिवम कपड़ा शोरूम में 30 लाख की चोरी हुई है।

रायपुर के श्री शिवम कपड़ा शोरूम में 30 लाख की चोरी हुई है।

छत से रस्सी के सहारे शोरूम से बाहर निकला

इस दौरान चोर पर किसी कर्मचारी की भी नजर नहीं पड़ी। रात में जब कर्मचारी शॉप को बंद कर चले गए, तो वह कैश काउंटर के पास पहुंचा। उसने वहां लगे दो लॉकर तोड़कर करीब 30 लाख रुपए चुरा लिए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी छत से रस्सी के सहारे शोरूम से बाहर निकला और भाग गया।

फिलहाल इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच के साथ सिविल पुलिस की टीम कर रही है।आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।



Source link