30 turtles found dead in the pond of Ratanpur Mahamaya temple | रतनपुर महामाया मंदिर के कुंड में मृत मिले 30 कछुए: जाल में फंसे थे, सीसीटीवी भी बंद मिला, कानन जूलॉजिकल पार्क में हुआ पोस्टमॉर्टम – Bilaspur (Chhattisgarh) News

Author name

March 25, 2025


बिलासपुर के रतनपुर स्थित महामाया मंदिर के कुंड में 30 कछुए जाल में मृत पाए गए हैं। यह घटना नवरात्रि की तैयारियों के दौरान हुई है। मंदिर परिसर में सुरक्षा बल तैनात हैं और सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं। लेकिन घटना के समय सभी कैमरे बंद पाए गए। कुंड में कपड़

.

डीएफओ सत्यदेव शर्मा ने बताया कि, मृत कछुओं का पोस्टमॉर्टम कानन जूलॉजिकल पार्क के डॉक्टर से कराया गया है। इसके बाद उनका दाह संस्कार कर दिया गया है। अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ पीओआर दर्ज की गई है। ट्रस्ट से सीसीटीवी फुटेज मांगा गया है। जांच में पुलिस की मदद भी ली जाएगी।

विशेषज्ञों के अनुसार कछुओं का उपयोग हाई प्रोटीन या दवा बनाने में किया जाता है। हालांकि यह कार्य प्रतिबंधित है। कछुओं की तस्करी या उन्हें मारने पर 3 साल तक की सजा का प्रावधान है। मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था और ट्रस्ट प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।

कहीं सफाई के दौरान..

आज सुबह महामाया मंदिर के कुंड के किनारे जाल में फंस कर मृत पाए गए 30 कछुओं की घटना से एक बात स्पष्ट है कि कुंड में अज्ञात तत्वों द्वारा जाल डाल कर मछली मारने या ट्रस्ट के द्वारा कुंड की सफाई कराने का प्रयास भी हो सकता है, लेकिन नवरात्रि के ठीक पहले ट्रस्ट द्वारा सुरक्षा व्यवस्था में बरती गई भारी चूक सवाल खड़े करती है।

बता दें कि नवरात्रि में मंदिर परिसर की सुरक्षा, सीसीटीवी कैमरे को अपडेट किया जाता है, सुरक्षा बल अपनी चौकसी बढ़ा देते हैं, तब ऐसी घटना ने ट्रस्ट के सुरक्षा बंदोबस्त के सारे दावों को खोखला साबित कर कटघरे में खड़ा कर दिया है।

रतनपुर के तालाबों में पाए जाने वाले कछुओं को लोग अक्सर महामाया कुंड में लाकर छोड़ देते हैं, जहाँ कछुए अपने प्राकृतिक आवास के बिना जीवित रह पाते हैं, ऐसे में 30 कछुओं का यूं जाल में मृत पाया जाना वन विभाग के अधिकारियों की निष्क्रियता को दर्शाता है।

गेट के पास आगजनी की घटना हो चुकी

अभी कुछ दिनों पहले ही मंदिर के शंकर गेट के पास अज्ञात तत्वों द्वारा महामाया मैदान के दुकान में आगजनी की घटना हुई थी, तब भी ट्रस्ट के सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़ा हुआ था। रतनपुर में इन सबको लेकर चर्चाओं का बाजार गरमा गया है। बहरहाल वन विभाग को इसकी सूचना दी गई है और वन विभाग व पुलिस प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।



Source link