धमतरी | सोंढूर बांध स्थल से पानी सप्लाई के लिए रखी गई पुरानी पाइप चोरी हो गई हैं। ये पाइप कंट्रोल रूम के पास रखे गए थे। सब इंजीनियर हीराचंद खुटियार की रिपोर्ट पर मेचका पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
.
मेचका पुलिस के अनुसार अज्ञात चोर 36 नग पुरानी पाइप चुरा ले गए। इनकी कीमत करीब 10 हजार रुपए बताई गई है। सब इंजीनियर हीराचंद खुटियार ने बताया कि कंट्रोल रूम के पास 6 मीटर लंबाई की 36 पाइप रखी गई थीं। अगले दिन सुबह जब वे गेट रिपोर्ट बनाने पहुंचे तो पाइप गायब मिलीं। कर्मचारियों से पूछताछ की गई, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।