435 tractors of illegal sand seized in Bilaspur | बिलासपुर में 435 ट्रैक्टर अवैध रेत पकड़ाया: 17 जगहों पर भंडारण मिला; माफियाओं का पता लगाने में जुटी प्रशासन की टीम – Bilaspur (Chhattisgarh) News

Author name

May 9, 2025


बिलासपुर में कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर राजस्व और खनिज विभाग की टीम ने अवैध रेत भंडारण के खिलाफ कार्रवाई की। बिल्हा तहसील बोदरी के ग्राम पिरैया और नगाड़ाडीह में 17 अलग-अलग स्थानों से 435 ट्रैक्टर अवैध रेत जब्त की गई।

.

राजस्व और खनिज विभाग की टीम ने बीती रात छापामारी की। जब्त की गई रेत को सरपंच के सुपुर्द कर दिया गया है। ग्राम पंचायत नगाड़ाडीह में रामलाल रात्रे द्वारा भंडारित 40 ट्रैक्टर रेत भी जब्त कर उप सरपंच को सौंपी गई।

बिल्हा तहसील बोदरी के ग्राम पिरैया और नगाड़ाडीह में 435 ट्रैक्टर अवैध रेत जब्त की गई।

बिल्हा तहसील बोदरी के ग्राम पिरैया और नगाड़ाडीह में 435 ट्रैक्टर अवैध रेत जब्त की गई।

खनिज विभाग करेगा जुर्माने की कार्रवाई

बिल्हा एसडीएम बजरंग वर्मा ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर यह कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि रेत का अवैध भंडारण करने वालों का पता लगाया जा रहा है। आरोपियों की पहचान होने पर खनिज विभाग के नियमानुसार जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।

17 अलग-अलग स्थानों से अवैध रेत जब्त की गई है।

17 अलग-अलग स्थानों से अवैध रेत जब्त की गई है।

ग्राम पंचायत नगाड़ाडीह में भंडारित 40 ट्रैक्टर रेत भी जब्त कर उप सरपंच को सौंपी गई।

ग्राम पंचायत नगाड़ाडीह में भंडारित 40 ट्रैक्टर रेत भी जब्त कर उप सरपंच को सौंपी गई।

कार्रवाई में तहसीलदार बोदरी संदीप साय, नायब तहसीलदार बोदरी ओमप्रकाश चंद्रवंशी और माइनिंग इंस्पेक्टर बिलासपुर राजू यादव शामिल थे।



Source link