5 killed in separate road accidents in Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ में अलग-अलग सड़क हादसे में 5 की मौत: गरियाबंद में कार से टकराई 3 बाइक; राजिम में ट्रक ने 2 युवकों को रौंदा – Gariaband News

Author name

March 25, 2025


गरियाबंद जिले में 2 अलग-अलग सड़क हादसों में 5 लोगों की मौत हो गई। पहली घटना सोमवार रात राजिम के सुरसाबांधा तालाब मोड़ के पास हुई जहां तेज रफ्तार ऑल्टो कार से तीन बाइक सवार टकरा गए, हादसे में 3 युवकों की जान चली गई।

.

वहीं दूसरी घटना आरंग थाना क्षेत्र के समोदा में हुई। जहां सोमवार दोपहर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इस हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया।

हादसे के बाद कार के सामने 2 बाइक एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गई थी

हादसे के बाद कार के सामने 2 बाइक एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गई थी

पहली घटना में 3 की मौत

गरियाबंद के जेंजरा निवासी 5 लोग 3 अलग-अलग बाइक में सवार होकर किसी काम से राजिम आए थे। शाम 7 बजे वे घर लौट रहे थे। तभी सामने से गरियाबंद की ओर से तेज रफ्तार में एक कार आ रही थी। जहां तीनों बाइक और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी की घटना के बाद कार के सामने 2 बाइक चढ़ गई वहीं 1 बाइक टकराकर दूर जा फेंकाई। मौके पर ही 2 युवकों की मौत हो गई थी वहीं सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां रास्ते में ही 1 युवक ने दम तोड़ दिया।

मरने वालों में तीनों लोमचंद साहू, शीतल साहू और घनश्याम साहू एक ही परिवार के थे।

आरंग में कुरुद-कुटेला के बीच सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई

आरंग में कुरुद-कुटेला के बीच सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई

दूसरी घटना में 2 की मौत

रविवार शाम 5 बजे आरंग में कुरुद-कुटेला के बीच तेज रफ्तार ट्रक (CG04 JE 0169) ने एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में छोटकू खूंटे और कामता सोनवानी नीचे गिर गए और ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

गुस्साए ग्रामीणों ने नवापारा-आरंग में चक्काजाम कर दिया। पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराने का प्रयास किया। लेकिन उनका गुस्सा कम नहीं हुआ। ग्रामीणों ने उचित मुआवजा और ट्रक ड्राइवर के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है। पुलिस के समझाइश के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम खत्म कर दिया।

दोनों मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

………………………

इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें…

3 दोस्तों को अज्ञात वाहन ने कुचला…मौत:बलौदाबाजार में गाड़ी की टक्कर से हवा में उछले तीनों; सड़क किनारे खून से सनी मिली लाशें

बलौदाबाजार में सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई

बलौदाबाजार में सड़क हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में सड़क हादसे में 3 दोस्तों की मौत हो गई। तीनों युवक शनिवार रात 8 बजे गातापार मेले से घर लौट रहे थे, तभी सेमरहाडीह के भारुवाडीह चौक के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। तीनों युवक बाइक से उछलकर दूर जाकर गिरे। घटना सुहेला थाना क्षेत्र की है। पढ़ें पूरी खबर…



Source link