5 year old innocent girl raped by a servant in surajpur | 5 साल की मासूम से नौकर ने किया रेप: सूरजपुर में खेलने के बहाने कमरे में ले गया, दुष्कर्म कर भागा; रोती हुई मिली बच्ची – Chhattisgarh News

Author name

May 4, 2025


परिजनों ने भटगांव थाने में FIR दर्ज कराई है।

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में 5 साल की मासूम से 35 साल युवक ने रेप किया है। आरोपी युवक दो सालों से पीड़ित बच्ची के घर बतौर नौकर काम कर रहा था। युवक बच्ची को खेलते हुए घर के दूसरे कमरे में ले गया और उसके साथ रेप कर फरार हो गया। मामला भटगांव थाना क्षेत्

.

जानकारी के मुताबिक, भटगांव थाना क्षेत्र में एक परिवार के घर राजकुमार नाम का युवक बतौर नौकर 2 सालों से कम कर रहा था। शनिवार को वह दंपती की पांच साल की बच्ची के साथ खेल रहा था। युवक मासूम बच्ची को घर के ही दूसरे कमरे में खेलने के लिए लेकर गया था। जहां युवक ने मासूम बच्ची के साथ रेप किया और फरार हो गया।

वारदात के बाद से आरोपी फरार है। भटगांव पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

वारदात के बाद से आरोपी फरार है। भटगांव पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

थाने में शिकायत, आरोपी की तलाश जारी

जब मासूम बच्ची रोती हुई मिली तो उसकी मां ने बच्ची से पूछताछ की तो उसे घटना की जानकारी मिली। बच्ची के परिजनों ने घटना की शिकायत भटगांव थाने में दर्ज कराई। भटगांव पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है।

सूरजपुर एएसपी संतोष महतो ने बताया कि फरार आरोपी की तलाश में 2 पुलिस टीमों का गठन किया गया है। आरोपी की तलाश में उसके घर तक पुलिस पहुंची थी, लेकिन आरोपी घर में नहीं मिला। एएसपी ने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

प्रदेश में लगातार बढ़ते बच्चों से रेप के केस

कुछ दिनों पहले ही दुर्ग जिले में 6 साल की बच्ची से सेक्शुअल असॉल्ट किया गया। प्राइवेट पार्ट को सिगरेट से दागा और इलेक्ट्रिक शॉक देकर मारा है। इस केस में बच्ची के चाचा को आरोपी बनाया गया है। इस वारदात के बाद भास्कर डिजिटल की टीम ने प्रदेश में रेप मामले में NCRB रिपोर्ट की पड़ताल की थी।

NCRB की रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ में हर 5 घंटे में एक नाबालिग से रेप हो रहा है। रेप के 10 में से 9 केस में रिश्तेदार, जान-पहचान वाले या करीबी ही आरोपी निकले हैं। इसके अलावा रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग समेत 5 जिले बच्चियों के लिए अनसेफ हैं।

फिल्में और अकेलेपन के कारण बढ़ रहे बच्चों के साथ रेप के मामले

बच्चों के साथ बढ़ रहे रेप के मामलों के कारणों को समझने हमने साइकोलॉजिस्ट डॉ. कृष्णा दत्त से बात की। डॉ. दत्त ने बताया इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले लोग भीतर से कमजोर होते हैं। ये खुद को मेन स्ट्रीम से कटा हुआ महसूस करते हैं। बच्चों के साथ दुष्कर्म करके ये खुद को पावरफुल फील करते हैं।

वहीं पोर्न वीडियोज का आसान एक्सेस भी इस तरह के केसेस के बढ़ने कारण हैं। दरअसल, पोर्न देखने के बाद कुछ व्यक्ति उस तरह के ही कृत्य निजी लाइफ में भी एक्सपीरियंस करने की इच्छा करने लगते हैं। इन लोगों के लिए बच्चे आसान टारगेट होते हैं।

……………..

ये खबर भी पढ़ें…

छत्तीसगढ़ में हर 5 घंटे में 1 नाबालिग से रेप: रायपुर-बिलासपुर-दुर्ग बच्चियों के लिए अनसेफ, 10 में से 9 केस में अपने ही आरोपी

छत्तीसगढ़ में हर 5 घंटे में एक नाबालिग से रेप हो रहा है।

छत्तीसगढ़ में हर 5 घंटे में एक नाबालिग से रेप हो रहा है।

NCRB की रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ में हर 5 घंटे में एक नाबालिग से रेप हो रहा है। रेप के 10 में से 9 केस में रिश्तेदार, जान-पहचान वाले या करीबी ही आरोपी निकले हैं। छत्तीसगढ़ में रेप की वारदात को लेकर सबसे पहले 3 केस से आपको समझाते हैं कि कैसे मासूम बच्चियों को उनके अपनों ने ही कभी चॉकलेट देने तो कभी घुमाने के बहाने अपनी हवस का शिकार बनाया। पढ़ें पूरी खबर



Source link