7 child marriages stopped in 3 days in Surajpur | सूरजपुर में 3 दिन में 7 बाल विवाह रोके: 2 नाबालिग लड़कियों का रेस्क्यू किया; जमीन में गड़े धन निकालने के नाम पर हुई धोखाधड़ी – Surajpur News

Author name

April 22, 2025


सूरजपुर जिले में बाल विवाह रोकने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। कलेक्टर एस. जयवर्धन के निर्देश पर जिला बाल संरक्षण की टीम ने पिछले तीन दिनों में 7 बाल विवाह रोके हैं।

.

प्रतापपुर में एक 16 वर्षीय बालिका का विवाह रोकने के बावजूद परिवार ने मंडप लगा दिया। जिसे समझाकर हटाया गया। तीन दिन में संयुक्त टीम ने प्रतापपुर में 3 बाल विवाह, भैंयाथान में 2 और रामानुजनगर में 2 बाल विवाह रोका गया है।

वहीं, जिले में जमीन में गड़े धन निकालने के नाम पर धोखाधड़ी हुई है। जहां एक बैंककर्मी को गड़े धन से करोड़पति बनने का लालच दिया और तंत्र-मंत्र के पूजा के सामान के लिए 20 हजार ले लिए। शिकायत के बाद आरोपी पकड़ा गया है।

गड़े धन निकालने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला आरोपी पकड़ाया।

गड़े धन निकालने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला आरोपी पकड़ाया।

बालिका की जिद पर विवाह करने की तैयारी थी

भैयाथान विकासखंड में भी एक 17 साल की लड़की के विवाह की सूचना मिली। टीम ने मौके पर पहुंचकर देखा कि घर अंदर से बंद था और सिर्फ 2-3 महिलाएं मौजूद थीं। आंगन में लगे मंडप को तुरंत हटाकर मिट्टी से लिपाई कर दी गई।

घर में तीन चूल्हे जल रहे थे और बड़ी मात्रा में भोजन बन रहा था। सरपंच की मौजूदगी में परिवार ने माना कि बालिका की जिद पर विवाह करने की तैयारी थी। बालिका की सुरक्षा को देखते हुए उसे भी सखी वन स्टॉप सेंटर भेजा गया।

बाल विवाह रोकने प्रशासन की टीम गांव पहुंची

बाल विवाह रोकने प्रशासन की टीम गांव पहुंची

बाल विवाह के खिलाफ प्रशासन सख्त

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बाल विवाह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल के नेतृत्व में टीम लगातार निगरानी कर रही है।

प्रभारी परियोजना अधिकारी संतोषी, तहसीलदार और थाना प्रतापपुर की टीम ने मौके पर पहुंचकर बालिका को रेस्क्यू किया। बाल कल्याण समिति को सूचित कर बालिका को सखी वन स्टॉप सेंटर में भेजा गया।

बाल विवाह के संबंध में गांव वालों को समझाइश दी

बाल विवाह के संबंध में गांव वालों को समझाइश दी

21 जून 2022 में हुई थी ठगी

सूरजपुर के थाना रमकोला क्षेत्र में एक बैंककर्मी के साथ ठगी की गई। घटना 21 जून 2022 की है। सेंट्रल बैंक में कार्यरत अभिषेक प्रताप सिंह से कोरबा निवासी विमल सिंह ठाकुर ने संपर्क किया।

विमल ने अभिषेक को बताया कि वह एक ऐसे व्यक्ति को जानता है जो तंत्र विद्या से जमीन में गड़ा धन निकाल सकता है। कुछ दिन बाद विमल सिंह अपने साथ तांत्रिक नरेश पटेल और मनोज कुमार को आर्टिगा कार में लेकर सूरजपुर आया।

धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

नरेश पटेल ने अभिषेक को लालच दिया कि वह जमीन से धन निकालकर उसे करोड़पति बना देगा। तंत्र-मंत्र का सामान खरीदने के बहाने आरोपियों ने अभिषेक से फोन-पे के जरिए 20 हजार रुपए ले लिए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।



Source link