8 arrested in murder case of a youth in Balod | मोबाइल लौटाने के बदले मांगे 50-100 रुपए: बालोद में नाराज युवकों ने चाकू गोद कर मार डाला; 5 नाबालिग समेत 8 गिरफ्तार – Balod News

Author name

May 13, 2025


छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के चिचबोड़ गांव में शादी समारोह के दौरान हुए चाकूबाजी कांड में राजनांदगांव के 8 युवकों को हिरासत में ले लिया गया है। आरोपी बारात में पहुंचे थे और मोबाइल लौटाने को लेकर हुए विवाद में वधु पक्ष के एक मेहमान को चाकू मारकर मौत के घा

.

पूरा मामला 11 मई की रात की है। राजनांदगांव से बारात में पहुंचे युवक का मोबाइल डांस करने के दौरान गिर गया था। जिसे वधु पक्ष के मेहमानों ने लौटा भी दिया। लेकिन इससे नाराज युवकों ने योजना बनाई फिर मेहमान की हत्या कर दी गई। अब इस मामले पर युवकों के ऊपर हत्या का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

मोबाइल लौटाने खर्चा-पानी मांगने की बात से नाराज युवकों ने की थी हत्या।

मोबाइल लौटाने खर्चा-पानी मांगने की बात से नाराज युवकों ने की थी हत्या।

खर्चा-पानी मांगने की बात से नाराज थे युवक

गुंडरदेही एसडीओपी राजेश बागड़े ने बताया कि बसंतपुर से आई बारात में दूल्हा अर्जुन ठाकुर के साथ आरोपी युवक भी शामिल थे। गडवा बाजा में नाचते वक्त लक्ष्य ठाकुर उर्फ लक्की का मोबाइल गिर गया। जो बाजा बजा रहे सतीश ठाकुर को मिला था। मोबाइल लौटाने के दौरान सतीश ने 50-100 रुपए खर्चा-पानी की मांग की, जिससे आरोपी युवक नाराज थे।

रात में पुलिया के पास रोका और कर दी हत्या

रात करीब 8.15 बजे रामप्रसाद मसराम और सतीश ठाकुर बाइक से पुलिया के पास पहुंचे, तभी पहले से मौजूद आरोपी लक्ष्य ठाकुर और उसके सात साथियों ने उसे घेर लिया। सभी ने मिलकर लात-घूंसों से मारपीट की और रामप्रसाद पर स्टील के चाकू और लोहे के कड़े से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल रामप्रसाद को अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई।

चिचबोड़ में घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंची एएसपी मोनिका ठाकुर।

चिचबोड़ में घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंची एएसपी मोनिका ठाकुर।

हत्या की वारदात में 3 नामजद, 5 नाबालिग

पुलिस ने हत्या में शामिल तीन आरोपियों और पांच नाबालिग को गिरफ्तार किया है।

  • 1. लक्ष्य ठाकुर उर्फ लक्की, पिता हृदय ठाकुर, उम्र 19 वर्ष, निवासी राजनांदगांव।
  • 2. दीपक कुमार यादव, पिता हेमंत यादव, उम्र 21 वर्ष, निवासी राजनांदगांव।
  • 3. अभय राजपूत उर्फ लक्की, पिता अजय राजपूत, उम्र 18 वर्ष, निवासी राजनांदगांव, अन्य 5 विधि से संघर्षरत बालक शामिल हैं।

मृतक दुर्ग बेकरी में करता था काम

पुलिस के अनुसार मृतक रामप्रसाद मसराम बिलासपुर जिले के मरहीकापा का रहने वाला था और सत्यम बेकरी दुर्ग में काम करता था। जो अपने दोस्त ताम्रध्वज ठाकुर की बहन की शादी में शामिल होने के लिए गांव आया था।

स्टील का चाकू और लोहे का कड़ा जब्त

इस मामले पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 103 और 191(2) के तहत केस दर्ज किया। वहीं आरोपियों के पास से स्टील का चाकू और लोहे का कड़ा बरामद किया है। घटना के बाद सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।



Source link