A junk vehicle parked at KGH in Raigarh, Chhattisgarh caught fire | रायगढ़ के KGH में खड़ी कंडम वाहन में लगी आग: ट्रांसफॉर्मर से निकली चिंगारी, कचरे के ढेर से फैली आग, दमकल ने पाया काबू – Raigarh News

Author name

May 11, 2025


ट्रांसफॉर्मर से निकलने वाली चिंगारी की वजह से वाहन आग की चपेट में आया।

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला अस्पताल में खड़ी स्वास्थ्य विभाग की कंडम गाड़ी में आज आग लग गई। आग लगने से अफरा-तफरी मच गई और मामले की सूचना दमकल विभाग को दी गई। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

.

मिली जानकारी के मुताबिक, जिला अस्पताल के रेडक्रास ब्लड बैंक भवन के सामने स्वास्थ्य विभाग की कुछ कंडम, पुरानी वाहनें खड़ी हुई है। वहां पेड़ों से सूखे पत्ते भी गिरते हैं। ठीक उसी के करीब ट्रांसफॉर्मर है। आज दोपहर में अचानक ट्रांसफॉर्मर से आग की चिंगारी निकलने लगी।

जिससे चिंगारी छिटककर पास में पड़े सूखे पत्तों में गिर गई और थोड़े ही देर में वह आग की लपटे नजर आने लगी। वहां स्वास्थ्य विभाग की रखी पुरानी वाहन भी उसकी चपेट में आ गई। जिससे उसका भी कुछ हिस्सा जलने लगा।

समय पर आग को बुझाया नहीं जाता, तो और भी वाहन उसकी चपेट मंे आ जाता

समय पर आग को बुझाया नहीं जाता, तो और भी वाहन उसकी चपेट मंे आ जाता

दमकल विभाग में दी गई सूचना

जिसे जिला अस्पताल के कर्मचारियों ने देखा तो तत्काल मामले की सूचना दमकल विभाग को दी गई। ऐसे में दमकल की वाहन जिला अस्पताल पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया। करीब आधे घंटे में दमकलकर्मियों ने आग को बुझा लिया।

बताया जा रहा है कि जल्द ही आगे को काबू में नहीं किया जाता, तो पास में रखे और भी पुराने वाहन उसकी चपेट में आ जाते।

दमकलकर्मियों के द्वारा करीब आधे घंटे में आग पर काबू पाया गया।

दमकलकर्मियों के द्वारा करीब आधे घंटे में आग पर काबू पाया गया।

बिजली विभाग को पत्र लिखा गया

इस मामले में सिविल सर्जन डॉ दिनेश पटेल ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर से अक्सर चिंगारी निकलते रहती है। इसके लिए बिजली विभाग को भी पत्र लिखकर ठीक करने कहा गया है। पिछले सप्ताह PWD मेंटनेंस इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट को जानकारी दी गई थी। PWD द्वारा रिपोर्ट तैयार कर जिला प्रशासन को देंगे। उसके बाद अस्पताल में वायरिंग और जरूरत के हिसाब से काम कराया जाएगा।



Source link