A wild boar attacks a youth in Korba | कोरबा में युवक पर जंगली सुअर का हमला: सीने पर नुकीले दांत से वार, न एंबुलेंस पहुंची न वन-अमला, परिजन बाइक से ले गए अस्पताल – Korba News

Author name

May 4, 2025


कोरबा जिले के बालको वन परिक्षेत्र के सतरेंगा क्षेत्र में एक आदिवासी युवक पर जंगली सुअर ने हमला कर दिया। काशीपानी निवासी 35 वर्षीय प्रताप सिंह मंझवार शनिवार सुबह जंगल में वनोपज संग्रह कर रहा था।

.

घटना उस समय हुई जब कुछ शिकारी तीर-धनुष से जंगली सुअर का शिकार कर रहे थे। शिकारियों के तीर लगने से आक्रोशित सुअर ने झाड़ी में वनोपज बीन रहे प्रताप पर हमला कर दिया। सुअर ने अपने नुकीले दांत से प्रताप के सीने के दाहिने हिस्से पर वार किया।

कोरबा स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल में युवक का इलाज जारी है।

कोरबा स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल में युवक का इलाज जारी है।

शिकारी घायल प्रताप को वहीं छोड़कर भाग गए। जंगल में मौजूद अन्य ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी। 108 एम्बुलेंस को कॉल किया गया, लेकिन एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं हो सकी। वन विभाग की टीम भी मौके पर नहीं पहुंची।

परिजन घायल प्रताप को मोटरसाइकिल से कोरबा स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए। वर्तमान में प्रताप का इलाज जारी है। डॉक्टरों ने बताया कि सुअर के दांत का हमला सीने के दाहिनी तरफ हुआ है।



Source link