A young man was stabbed with a knife in Bilaspur and left half dead | बिलासपुर में युवक को चाकू से गोद डाला, अधमरा फेंका: दोस्तों ने रची खौफनाक साजिश, खेत में खून से लथपथ रात भर तड़फता रहा घायल, हमलावर फरार – Bilaspur (Chhattisgarh) News

Author name

April 14, 2025



पूरी रात खेत में पड़ा रहा खून से लथपथ घायल युवक।

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में तीन युवकों ने मिलकर अपने ही दोस्त पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिसके बाद उसे मरा समझ कर खून से लथपथ खेत में फेंक कर भाग निकले। युवक पूरी रात घायल तड़फता रहा। सुबह लोगों ने देखकर पुलिस की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया। घटना क

.

बताया जा रहा है कि लोरमी निवासी सलमान अली रविवार को अपने दोस्तों के साथ रविवार को कोटा आया था। जहां काम निपटाने के बाद लौटते समय गोबरपाट में रूक गए। इस दौरान दोस्तों ने उसे साथ में शराब पिलाई। देर रात तक युवक शराब पीते बैठे थे।

विवाद हुआ तो चाकू से किया हमला

बताया जा रहा है शराब पीने के दौरान ही सलमान अली से उसके दोस्त बिट्टू वैष्णव व राकेश जायसवाल सहित अन्य ने विवाद किया। विवाद इतना बढ़ा कि दोस्तों ने मिलकर सलमान पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे वो खून से लथपथ होकर घायल हो गया। इस दौरान उसे मरा समझकर हमलावर युवक उसे खेत में फेंक कर भाग गए।

रात भर तड़फता रहा घायल युवक

इस बीच सलमान अली पूरी रात घायल स्थिति में खेत में पड़ा रहा और दर्द से कराहते रहा। सोमवार की सुबह लोगों ने खून से लथपथ युवक को देखकर पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।

दोस्तों ने रची हमले की साजिश

बताया जा रहा है कि सलमान और उसके दोस्तों के साथ पुरानी रंजिश थी। इसी पुराने विवाद को लेकर उसके दोस्तों ने उसे मारने की साजिश रची, हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि विवाद का कारण क्या था। पुलिस घायल युवक से पूछताछ के बाद हमलावरों की तलाश में जुट गई है।



Source link