छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक विधवा महिला को अकेली पाकर आधी रात उसके घर में घुसे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी नशे में था और पकड़े जाने के डर से घर की छत पर बने कोठार में छिप गया था। जहां भूसे के ढेर में घुसने से वह बेहोश हो गय
.
घटना बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम जगन्नाथपुर की है। शनिवार और रविवार की रात गांव के ही युवक तामेश्वर नेताम (23) एक विधवा महिला के घर घुस गया। महिला ने बाहर से दरवाजा बंद कर ग्रामीणों को बुलाया।
घबराया युवक घर की छत पर बने कोठार (पटाव) में जाकर करीब 15 फीट अंदर भूसे के ढेर में छिप गया। महिला की सूझबूझ से ग्रामीण जागे और आरोपी को पकड़ लिया गया। ऑक्सीजन की कमी और घुटन के कारण वह वहीं बेहोश हो गया था। आरोपी ने अब तक 10 घर में ऐसी वारदात की है।

आरोपी तामेश्वर नेताम (23) पुलिस की गिरफ्त में
ग्रामीण बोले – थोड़ी देर और होती तो बचाना मुश्किल
ग्रामीण दीपक यादव ने बताया जब युवक को निकालने गए तो पटाव में सांस लेना मुश्किल हो रहा था। आरोपी को खींचने में सभी पसीने-पसीने हो गए। जब पटाव से बाहर निकाला गया तब तक वह पूरी तरह बेहोश था। तुरंत 108 एम्बुलेंस बुलाकर अस्पताल पहुंचाया गया, नहीं तो उसकी जान जा सकती थी।
पहले भी कई बार कर चुका है घुसपैठ
ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी पहले भी गांव के 8-10 घरों में इसी तरह घुसपैठ कर चुका है। वह अक्सर नशे में रहता था और अकेली महिलाओं को निशाना बनाता था। यह दसवीं बार था जब वह महिला के घर घुसा और पकड़ा गया।

बीएनएस की धाराओं में केस दर्ज, भेजा गया जेल
पुलिस ने आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 331(5) और धारा 74 के तहत मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी रविशंकर पांडेय ने बताया कि आरोपी का इलाज कराने के बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।