Accident in Balod, car of professor from Rajnandgaon overturned | बालोद में हादसा, राजनांदगांव के प्रोफेसर की कार पलटी: खरखरा केनाल की रेलिंग तोड़ी, 30 फीट नीचे गिरने से बाल-बाल बचे पति-पत्नी – Balod News

Author name

April 27, 2025


बालोद जिले में राजनांदगांव के एक प्रोफेसर की कार खरखरा केनाल की रेलिंग से टकराकर पलट गई।

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में राजनांदगांव के एक प्रोफेसर की कार खरखरा केनाल की रेलिंग से टकराकर पलट गई। हादसे में प्रोफेसर और उनकी पत्नी घायल हो गए। गनीमत रही कि कार 30 फीट नीचे नाले में गिरने से बच गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

.

घटना रविवार दोपहर करीब 3.30 बजे की है। राजनांदगांव वार्ड क्रमांक 42 गांधी नगर निवासी 60 वर्षीय अनिल कुमार मंडावी अपनी पत्नी के साथ धमतरी से लौट रहे थे। इसी दौरान डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र के ग्राम संबलपुर के पास खरखरा केनाल पर एक मवेशी को बचाने के प्रयास में उनकी कार केनाल की रेलिंग से टकराकर पलट गई।

30 फीट नीचे पानी में गिरने से बचे, बड़ा हादसा टला डौंडीलोहारा थाना के अनिल यादव ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि प्रोफेसर की कार खरखरा केनाल की रेलिंग को तोड़ते हुए सड़क पर ही उलटकर पलट गई। गनीमत रही कि कार रेलिंग तोड़कर नीचे नहीं गिरी, वरना 30 फीट गहरे नाले और पानी में गिरने से बड़ा हादसा हो सकता था।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों और पुलिसकर्मियों ने घायलों को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि कार में एयरबैग खुलने के कारण दंपति सुरक्षित बच पाए।



Source link