Accused arrest for 50 lakh fraud in the name of government job in Bilaspur | बिलासपुर में नौकरी के नाम पर 50 लाख की ठगी: खुद को मंत्रालय का कर्मचारी बताकर बेरोजगारों को नौकरी का दिया झांसा,शिकायत के बाद गिरफ्तार – Bilaspur (Chhattisgarh) News

Author name

April 3, 2025



सरकारी नौकरी के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर में बेरोजगार युवाओं से 50 लाख रुपये से अधिक की रकम ठगने वाले आरोपी जावेद खान उर्फ राजा को धोखाधड़ी के मामले गिरफ्तार किया है। आरोपी पर करीब 10 बेरोजगार युवाओं को मंत्रालय में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का आरोप है।

.

नेहरू नगर निवासी दीपक राजपूत (29 वर्ष) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि तारबहार के रेलवे हाउस तितली चौक का रहने वाले जावेद खान ने मंत्रालय में नौकरी दिलाने का झांसा देकर मोटी रकम ऐंठ ली। दीपक के मुताबिक, वह 2021-22 में पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था, तभी उसकी मुलाकात जावेद से हुई।

जावेद ने खुद को रायपुर मंत्रालय के खेल विभाग का कर्मचारी बताते हुए भरोसा दिलाया कि वह अब तक कई लोगों को सरकारी नौकरी दिला चुका है। जावेद ने खुद को खेल विभाग, रायपुर मंत्रालय का कर्मचारी बताया और दावा किया कि वह अब तक कई लोगों को सरकारी नौकरी दिला चुका है।

ठग ने 10 युवाओं से लाखों रुपये ऐंठ लिए

आरोपी ने दीपक समेत कई युवाओं को भरोसे में लेकर उनसे लाखों रुपये ऐंठ लिए। पीड़ितों में अनिश राजपूत, दीपक सूरज राजपूत, प्रताप राजपूत, जगमीत सिंह खालसा, हर्षवर्धन ठाकुर, शिल्पा ठाकुर, अविनाश साहू, श्यामू कश्यप सहित अन्य लोग शामिल हैं। जावेद ने इनसे विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरी लगाने का वादा कर अलग-अलग रकम ली और बदले में चेक दिए।

शिकायत में बताया गया कि दीपक राजपूत ने दिसंबर 2021 से फरवरी 2022 के बीच आरोपी को 5 लाख रुपये नगद दिए। इसी तरह, अनीष राजपूत से 8 लाख, जगमीत सिंह खालसा से 6.5 लाख, श्यामू कश्यप से 4.5 लाख, सूरज राजपूत से 5 लाख, शिल्पा ठाकुर से 4 लाख, हर्ष ठाकुर से 4 लाख, लक्ष्मी शुक्ला और सची शुक्ला से 14 लाख, मुकेश श्रीवास से 80 हजार रुपये लिए गए।

कई जिलों के बेरोजगारों को बनाया शिकार

इसके अलावा, आरोपी ने अन्य जिलों बेमेतरा, दुर्ग, रायपुर, बलौदाबाजार आदि के युवाओं से भी ठगी की। सभी पीड़ितों से शैक्षणिक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, फोटो और कोरे कागज पर हस्ताक्षर लिए गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जावेद खान के खिलाफ धारा 420 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच कार्रवाई में जुट गई है।



Source link