Additional sleeper coach in Bilaspur-Rewa Express | बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस में अतिरिक्त स्लीपर कोच: मई में यात्रियों को मिलेगी सुविधा, कंफर्म बर्थ की संख्या बढ़ेगी – Bilaspur (Chhattisgarh) News

Author name

May 1, 2025



बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस में अतिरिक्त स्लीपर कोच

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 18247/18248) में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच जोड़ा जा रहा है। यह सुविधा अस्थाई रूप से दी जा रही है।

.

बिलासपुर से यह सुविधा 1 से 31 मई तक उपलब्ध रहेगी। रीवा से यात्रियों को 2 मई से 1 जून तक इसका लाभ मिलेगा। रेलवे प्रशासन का मानना है कि इससे अधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ मिल सकेगी।

काटोल रेलवे स्टेशन पर रुकेगी छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस

इसके अलावा, रेलवे ने दो और महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस (18237/18238 कोरबा-अमृतसर-कोरबा) अब काटोल रेलवे स्टेशन पर रुकेगी। साथ ही, गोंदिया-श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर एक्सप्रेस (11040/11039) का पुणतांबा रेलवे स्टेशन पर ठहराव होगा।

ये दोनों ठहराव पहले 11 अक्टूबर 2024 से छह महीने के लिए प्रायोगिक तौर पर दिए गए थे। यात्रियों से मिले सकारात्मक प्रतिसाद और स्थानीय लोगों की मांग को देखते हुए रेलवे ने इन ठहरावों को अगले आदेश तक के लिए बढ़ा दिया है।



Source link