After selling household items, she drank alcohol, her husband killed her | घर का सामान बेचकर पी शराब, पति ने मार डाला: जशपुर में पत्नी को लाठी से पीटा फिर गला दबाकर ले ली जान, आरोपी गिरफ्तार – Jashpur News

Author name

April 12, 2025


जशपुर में शराब के नशे में पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी।

जशपुर में शराब के नशे में पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। पत्नी ने घर के अनाज और बर्तन बेचकर शराब पी ली थी। इससे गुस्से में आकर राजेश ने लकड़ी की लाठी से पत्नी के सिर, छाती और कमर पर वार किए। इसके बाद उसका गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति

.

यह मामला थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम घोलेंग कदमटोली का है।

घटना 10 अप्रैल की शाम की है। ग्राम घोलेंग कदमटोली में राजेश तेंदुआ (46) अपनी पत्नी बिरसमुनि बाई (45) के साथ रहता था। दोनों शराब पीने के आदी थे। गुरुवार की शाम आरोपी राजेश तेंदुआ जब घर लौटा तो उसकी पत्नी बिरसमुनि बाई नशे में थी।

पति को पता चला कि पत्नी ने घर के अनाज और बर्तन बेचकर शराब पी ली थी। इससे गुस्से में आकर राजेश ने लकड़ी की लाठी से पत्नी के सिर, छाती और कमर पर वार किए। इसके बाद उसका गला दबाकर हत्या कर दी।

पड़ोसी ने पुलिस को दी हत्या की सूचना

हत्या के बाद आरोपी ने शव को घसीटकर कमरे में लिटाया और ऊपर कपड़ा डाल दिया। अगले दिन 11 अप्रैल को पड़ोसी महेंद्र तेंदुआ ने पुलिस को घटना की सूचना दी।

एसएसपी शशि मोहन सिंह के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतिका की मौत लाठी से आई चोटों और गला दबाने से होना पाया गया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लाठी को भी जब्त कर लिया है।

46 वर्षीय आरोपी राजेश तेंदुआ के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसे न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।



Source link