Bike parts-oil theft exposed in Janjgir-Champa | जांजगीर-चांपा में बाइक पार्ट्स-ऑयल चोरी का खुलासा: पुलिस ने युवक और महिला को पकड़ा, 49 हजार का माल बरामद – janjgir champa News

Author name

May 9, 2025



जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ में मोटरसाइकिल पार्ट्स और ऑयल चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से 49,115 रुपए का चोरी किया गया सामान बरामद हुआ है।

.

8 मई 2025 को एक ऑटोमोबाइल दुकान संचालक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उसके गोदाम से मोटरसाइकिल पार्ट्स और ऑयल चोरी हो गया था। पुलिस ने मामले में तत्काल कार्रवाई की।

थाना प्रभारी मनोहर सिन्हा के नेतृत्व में टीम ने दो आरोपियों को पकड़ा। पहला आरोपी बोरसी निवासी राजकुमार जोगी (19) है। दूसरी आरोपी चण्डीपारा की रहने वाली सोनिया बेगम (30) है। पूछताछ में दोनों ने चोरी करना स्वीकार किया।

आरोपियों ने बताया कि चोरी का माल सोनिया के घर और उसके पीछे झाड़ियों में छिपाकर रखा था। पुलिस ने वहां से मोटरसाइकिल के चैन स्पॉकेट, प्लग, ऑयल, क्लच सेट और बैटरी बरामद किए। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।



Source link