गर्लफ्रेंड संग घूमने निकले बाइक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ा
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक दिलचस्प मामला सामने आया है। एक शातिर बाइक चोर अपनी गर्लफ्रेंड को घुमाने निकला था। लेकिन अपनी संदिग्ध हरकतों की वजह से पकड़ा गया। पूरा मामला बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम जमरुआ का है।
.
यहां बाइक पर बैठे युवक-युवतियों को देखकर ग्रामीणों को संदेह हुआ, जब उन्होंने उनसे पूछताछ की कोशिश की, तो युवक लड़की और बाइक दोनों को छोड़ कर फरार हो गया।
ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सशक्त ऐप पर बाइक नंबर की जांच की तो वह चोरी की निकली। पुलिस ने युवती के बताए पते पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर अलग-अलग जगहों से चोरी की गई पांच बाइक बरामद की।
राह चलते लोगों की बाइक चुरा लेता है बालोद पाररास का शातिर चोर लक्ष्मीनारायण गंधर्व आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ जिले के कई थानों में मामले दर्ज हैं। इसकी बेखौफी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यह पुलिसवालों की बाइक तक चोरी कर चुका है।
बिना चाबी के हैंडल लॉक तोड़कर बाइक स्टार्ट करने में माहिर यह चोर राह चलते लोगों की गाड़ियां गायब कर देता था। चोरी की गई बाइक को तब तक इस्तेमाल करता, जब तक उसमें पेट्रोल रहता। जैसे ही पेट्रोल और पैसे खत्म होते, वह नई बाइक की तलाश में निकल पड़ता और दोबारा चोरी की वारदात को अंजाम देता।

आरोपी लक्ष्मीनारायण गंधर्व गिरफ्तार
23 की उम्र में 11 FIR, जेल से छूटते फिर करता है चोरी बालोद जिले के पाररास का रहने वाला शातिर चोर लक्ष्मीकांत बचपन से ही गलत संगत में पड़कर अपराध की राह पर चल पड़ा। उसके पिता नहीं हैं, और बचपन से ही वह चोरी की वारदातों में लिप्त हो गया।
नतीजा यह हुआ कि महज 23 साल की उम्र में ही उसके खिलाफ बालोद जिले के अलग-अलग थानों में 11 FIR दर्ज हो चुकी हैं। पुलिस के मुताबिक, वह हर बार जेल से छूटते ही फिर से चोरी करना शुरू कर देता है।
चोरी के पैसे उड़ाए घूमने-फिरने में – टीआई बालोद थाना प्रभारी रविशंकर पांडेय ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। चोरी की गई बाइक बरामद कर ली गई है।
वहीं, 21 जनवरी को ट्रक के डैशबोर्ड से चोरी किए गए 9,500 रुपए आरोपी ने खाने-पीने और घूमने-फिरने में उड़ा दिए। मामले में अपराध दर्ज कर उसे जेल भेजा गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।