Bilaspur division commissioner’s new office in Koni | बिलासपुर संभाग आयुक्त का नया दफ्तर कोनी में: 1 अगस्त से शुरू होगा कार्यालय, 12 करोड़ की लागत से बन रहा भवन – Bilaspur (Chhattisgarh) News

Author name

April 25, 2025


बिलासपुर संभाग आयुक्त का नया कार्यालय कोनी में

बिलासपुर संभाग आयुक्त का नया कार्यालय 1 अगस्त से कोनी स्थित नए भवन में शुरू होगा। संभाग आयुक्त सुनील जैन ने शुक्रवार को निर्माणाधीन कार्यालय का निरीक्षण किया। ढाई एकड़ क्षेत्र में 12 करोड़ की लागत से यह भवन बनाया जा रहा है।

.

कार्यालय भवन के निर्माण में देरी को देखते हुए कमिश्नर जैन ने ठेकेदार को तीन महीने का अतिरिक्त समय दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि 1 अगस्त से नए भवन में कार्यालय का संचालन अवश्य शुरू कर दिया जाएगा।

निर्माण एजेंसी के अनुसार भवन का काम अंतिम चरण में है और फिनिशिंग का कार्य तेजी से चल रहा है। कमिश्नर ने भवन के विभिन्न हिस्सों का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और ठेकेदार को कुछ सुधार के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने कोर्ट रूम, अधिकारियों के चेम्बर, लाइब्रेरी, रिकॉर्ड रूम, गार्डन, बैठक कक्ष और लिफ्ट का जायजा लिया। साथ ही भवन के आस-पास के निर्माण कार्य और भूमि की जानकारी भी ली। इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर संतोष ठाकुर और स्मृति तिवारी भी मौजूद थीं।



Source link