
इस मामले में मंदिर हसौद पुलिस आगे की जांच पड़ताल कर रही है।
रायपुर में पुरानी रंजिश में ईंट पत्थर से हमला हुआ है। देर रात तीन आरोपियों ने एक युवक के साथ गाली गलौज करके मारपीट भी की है। मारपीट के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। फिलहाल इस मामले में मंदिर हसौद पुलिस आगे की जांच पड़ताल कर रही है।
.
जानकारी के मुताबिक, मनोहर वर्मा ने थाने में सोमवार रात शिकायत दर्ज करवाई। जिसमें बताया कि वह राजमिस्त्री का काम करता है। रात 11 के करीब वह अपने घर पर था। इस दौरान शीतल यादव, नंदकुमार यादव, धनीराम यादव घर के पास आए। फिर पुरानी रंजिश को लेकर घर पर ईंट पत्थर फेंकने लगे। इसके बाद मनोहर घर के बाहर निकला।
युवक के साथ की मारपीट
जब मनोहर ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो वह उसे पर भी ईंट पत्थर से हमला कर दिए। इसके बाद गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। इसके बाद मारपीट करके वह मौके से फरार हो गए। इस वारदात में मनोहर के सर आंख और मुंह के पास चोंटे आई उसका खून निकलने लगा। इस मामले में मंदिर हसौद पुलिस आगे की जांच पड़ताल कर रही हैं।