Called by putting advertisement on OLX and then looted | OLX में विज्ञापन डालकर बुलाया फिर की लूट: बिलासपुर से बाइक लेने पहुंचे युवक के साथ हुई वारदात, आरोपी गिरफ्तार – durg-bhilai News

Author name

March 29, 2025



दुर्ग में OLX पर बाइक बेचने का विज्ञापन देकर युवक को फंसाने और लूटने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने पहले युवक को बाइक बेचने का झांसा दिया और फिर उसे बुलाकर 80 हजार रुपए लूट लिए। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए तीन नाबालिग को गिरफ्तार किया है

.

मोहन नगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बिलासपुर जिला के मस्तूरी थाना अंतर्गत जयराम नगर निवासी लव कुमार जांगड़े (23 साल) ने उसके साथ लूट होने की शिकायत दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने 27 मार्च 2025 को OLX की साइट पर बाइक बेचने का विज्ञापन पोस्ट किया था।

विज्ञापन देखकर लव कुमार ने आरोपियों को रिप्लाई किया। चैट में दिए नंबर पर बातचीत के बाद उनके बीच 80 हजार रुपए में बाइक का सौदा तय हुआ। 28 मार्च को लव कुमार बाइक खरीदने के लिए 80 हजार रुपए कैश लेकर बिलासपुर से दुर्ग पहुंचा। दुर्ग रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद उसने विज्ञापन में दिए गए नंबर पर कॉल किया।

आरोपियों ने पहले से बनाया था लूट का प्लान

आरोपियों ने पहले से ही युवक को लूटने का प्लान बनाया था। उन्होंने उसे लेने के लिए एक लड़के को रेलवे स्टेशन भेजा। लड़के ने लव कुमार को कहा कि वो उसे बाइक वाले तक ले जाएगा। लव उसके साथ बैठ गया। वो लड़का उसे लेकर नगर की तरफ निकला। रास्ते में एक दुकान पर रुककर लड़के ने सिगरेट ली और फिर थोड़ी दूर जाकर बाइक रोक दी। उसने लव से कहा, “थोड़ा सिगरेट पी लेते हैं, फिर आगे चलेंगे।”

चाकू की नोक पर लूट लिए 80 हजार रुपए

इससे पहले की लव कुछ समझ पाता वहां पहले से मौजूद दो लड़के चाकू लेकर पहुंच गए। उन्होंने लव के ऊपर चाकू टिका दिया और जान से मारने की धमकी देने लगे। इसके बाद उन्होंने उसकी जेब से 80 हजार रुपए निकाले और फिर अपनी अपनी बाइक से फरार हो गए। लूटे जाने के बाद लव मोहन नगर थाने पहुंचा और मामला दर्ज कराया।

तीन नाबालिग किए गए गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया। दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने इसे 24 घंटे के अंदर क्रैक करने के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस की टीम ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर तीनों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार किया। उनके पास से वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक, चाकू और लूट की रकम भी जब्त कर लिया गया। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।



Source link