Cartoon competition in Raipur on World Cartoonist Day | विश्व कार्टूनिस्ट दिवस पर रायपुर में कार्टून प्रतियोगिता: आतंकवाद से डरने की बजाय कार्टूनिस्टों ने साहस से लड़ने का दिया संदेश, दो दिन लगेगी प्रदर्शनी – Raipur News

Author name

May 3, 2025


रायपुर में आतंकवाद पर कार्टून प्रतियोगिता

विश्व कार्टूनिस्ट दिवस पर कार्टून पत्रिका की ओर से रायपुर में अखिल भारतीय स्तर पर कार्टून प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में देश भर के कार्टूनिस्टों ने भाग लिया। इस वर्ष का विषय – आतंकवाद से नहीं डरेगा पर्यटक रखा गया था।

.

कार्टून पत्रिका के संपादक त्रयम्बक शर्मा ने बताया कि इतना जटिल विषय होने के बाद देश के विभिन्न हिस्सों से रोचक और प्रेरक कार्टून प्राप्त हुए हैं। इन कार्टूनों की प्रदर्शनी 5 मई 2025 को सिविल लाइंस के रायपुर इंडियन कॉपी हाउस के सभागार में शाम 5 बजे से लगाई जाएगी। यह प्रदर्शनी दो दिनों तक चलेगी।

शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता को काफी अच्छा रिस्पांस मिला है और प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा की गई। इसमें प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार (10,000 रुपए) कर्नाटक के उदय विट्टल और बेंगलुरू के बिबेक सेनगुप्ता के बीच साझा किया गया। द्वितीय पुरस्कार (7,000 रुपए) पुणे के कपिल घोलाप और हैदराबाद के वल्लूरी कृष्णा को संयुक्त रूप से प्रदान किया गया। वहीं तृतीय पुरस्कार (5,000 रुपए) भुवनेश्वर के देबाशीष और केरल के मनोज के बीच साझा की गई।

विजेताओं को मिले पुरस्कार

इसके अतिरिक्त, 20 विशेष पुरस्कार (1,000 रुपए प्रत्येक) विभिन्न कार्टूनिस्टों को प्रदान किए गए। इनमें ओडिशा के अश्विनी अबनी, विशाखापटनम से बी हरी, तेलंगाना से भूपति टुनुकी, रायपुर से दीपक शर्मा, महाराष्ट्र से दिनेश धंगवाल, के.जी. कदम और रविंद्र बालापुरे, नई दिल्ली से किशोर मीणा, हैदराबाद से मृत्युंजय, मोहन कुमार और एसवीआर अरुण, आंध्र प्रदेश से एन हरि और एनवीआर नागिशेट्टी, बेंगलुरू से नाजुन्दा स्वामी और नागनाथ, मध्यप्रदेश से नीलशेखर हाण्डा और दिलीप शर्मा, केरल से मधुसूदनन और डोंगरगढ़ से वासुदेव हरदहा शामिल हैं।

5 मई को दो दिवसीय कार्टून प्रदर्शनी

कार्टून पत्रिका के त्रयम्बक शर्मा ने बताया कि इस आयोजन की कई विशेषताएं हैं जो इसे विशेष बनाती हैं। 5 मई 2025 को रायपुर के इंडियन कॉफी हाउस, सिविल लाइंस के सभागार में संध्या 5 बजे से दो दिवसीय कार्टून प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इसी दिन पुणे से आए प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट राजेश नाइक ऑन-द-स्पॉट कार्टून बनाकर अपनी कला का जीवंत प्रदर्शन करेंगे। साथ ही एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया जाएगा, जिसका विषय होगा क्या डाइंग आर्ट कही जाने वाली कला सचमुच समाप्त हो जाएगी?”

6 मई को होगी कैरीकेचर बनाने की कार्यशाला

इसके अलावा, 6 मई को संध्या 4 से 6 बजे तक कैरीकेचर बनाने की कार्यशाला आयोजित की जाएगी। इस कार्यशाला में भाग लेने के लिए गूगल रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा और केवल 15 वर्ष या उससे अधिक आयु के प्रतिभागी ही इसमें हिस्सा ले सकेंगे।



Source link