Chhattisgarh Raigad villager injured in elephant attack | रायगढ़ में हाथी के हमले से ग्रामीण घायल: सुबह खेत जाते दौरान हाथी से हुआ सामना, पांव में गंभीर चोट, चीखने-चिल्लाने पर हाथी जंगल लौटा – Raigarh News

Author name

April 23, 2025


खेत में काम करते जाते दौरान हाथी से हो गया सामना

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में हाथियों की मौजूदगी है और आए दिन हाथियों का दल फसल नुकसान करता है। वहीं आज सुबह खेत जाते समय एक ग्रामीण का हाथी से सामना हो गया। इससे हाथी ने उस पर हमला कर दिया। हाथी के हमले से ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। मामला छाल वन

.

मिली जानकारी के मुताबिक गंजईपाली का रहने वाला जेम एक्का 40 साल आज सुबह अपने खेत में पानी डालने के लिए जा रहा था।

जंगल के करीब खेत है और तभी अचानक एक हाथी से उसका सामना हो गया। इससे हाथी ने उस पर हमला कर दिया। इससे जेम एक्का चीखने-चिल्लाने लगा, तो अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे।

तब हाथी जेम एक्का को घायल हालत में छोड़कर वापस जंगल की ओर चले गया। इसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल मामले की सूचना वन अमला को दी।

हाथी के हमले से ग्रामीण के पैर में गंभीर चोट पहुंचा

हाथी के हमले से ग्रामीण के पैर में गंभीर चोट पहुंचा

पैर में आयी गंभीर चोट घटना की जानकारी मिलते ही छाल रेंजर, डिप्टी रेंजर समेत अन्य स्टाप मौके पर पहुंच गए। इसके बाद तत्काल घायल को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि हाथी के दांत से ग्रामीण के पैर में चोट आयी है। जिससे खून भी निकल रहा था।

तात्कालिक सहायता राशि दी गई इस संबंध में छाल रेंजर चंद्रविजय सिंह सिदार ने बताया कि एक ही हाथी था और जंगल के करीब खेत में वह काम के लिए जा रहा था।

तभी घटना घटित हो गया। घायल को तात्कालिक सहायता राशि दी गई है और ग्रामीणों को अलर्ट किया गया है, कि हाथी प्रभावित जंगल की ओर अकेले न जाए। लगातार हाथियों पर निगरानी की जा रही है।



Source link