Chhattisgarh Raigarh: A youth raped a minor | रायगढ़ में नाबालिग से युवक ने किया दुष्कर्म: दिन भर बाईक से घुमाने के बाद रात में घटना को दिया अंजाम, अब बदनाम करने की दे रहा धमकी – Raigarh News

Author name

March 24, 2025


रात में सूनसान जगह पर ले जाकर युवक ने जबरन किया दुष्कर्म

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में नाबालिग को धमका कर एक युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। रात में सूनेपन का फायदा उठाकर गलत काम किया और बाद में उसे बदनाम करने की धमकी देने लगा है। ऐसे में पीड़िता ने घटना की रिपोर्ट थाना में लिखाई है। मामला कोतरा रोड थाना

.

मिली जानकारी के मुताबिक खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम उकारीपाली का रहने वाला विकास भारद्वाज कोतरा रोड थाना क्षेत्र में अपने मामा के घर आता-जाता था।

ऐसे में 16 वर्षीय नाबालिग पिछले 2 सालों से उसे जानती थी। अप्रैल 2024 में जब नाबालिग के रिस्तेदार के घर में शादी हो रही थी, तो वहां विकास भी आया और उसे पंसद करने की बात कहने लगा। तब दोनों के बीच बाते हुई और उसके बाद से मोबाईल पर उनकी बातचीत होने लगी।

31 दिसबंर 2024 को जब नाबालिग घर में अकेली थी, तब विकास उसके घर पहंुचा और बाईक पर नाबालिग को घुमाने के नाम से ले गया। दिन भर वह इधर-उधर घुमाता रहा।

इसके बाद जब रात हुआ, तो कांशीचुवा के पास ले सूनसान जगह पर ले जाकर विकास शादी का झांसा देने लगा, तब नाबालिग ने अभी उम्र नहीं होने की बात कही, तो धमकी देते हुए जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया।

युवक के लगातार धमकी से परेशान होकर नाबालिग ने कोतरा रोड थाना में लिखाई रिपोर्ट

युवक के लगातार धमकी से परेशान होकर नाबालिग ने कोतरा रोड थाना में लिखाई रिपोर्ट

बदनाम करने की धमकी देने लगा इसके बाद नाबालिग को अपने साथ घर ले गया। अगले दिन जब उसके परिजनों का पता चला तो उसके परिजन उसे लेकर घर चले गए।

शनिवार की दोपहर में जब नाबालिग अपने सायकिल से परीक्षा देने के लिए जा रही थी, तो विकास भारद्वाज उसके पास पहुंच गया और साथ नहीं चलने पर बदनाम कर देने की धमकी देने लगा। नाबालिग डर से कुछ नहीं बोली और अपनी परीक्षा देने चली गई।

आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज शाम को परीक्षा देने के बाद वह वापस घर लौटी और किसी तरह अपने परिजनों को पूरी बात बतायी, लेकिन लोक-लाज के भय से वे रिपोर्ट नहीं लिखा रहे थे।

इसके बाद भी विकास लगातार डराने, धमकाने व बदनाम कर देने की धमकी देते रहा। जिससे परेशान होकर रविवार को पीड़िता ने मामले की सूचना कोतरा रोड थाना में दी।

जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 4-CHL, 137 (2)- BNS, 64-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।



Source link