भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के द्वारा मौन सभा रखा गया
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भाजपा व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध जताया। भाजपा ने मौन सभा कर 2 मिनट का मौन धारण करा, तो कांग्रेसियों ने कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबा
.
बुधवार की शाम जिला भाजपा कार्यालय से भाजपा नेता व कार्यकर्ता पाकिस्तान व आंतकवाद के खिलाफ नारे लगाते हुए महात्मा गांधी चौक पर पहुंचे।
जहां भाजपा नेताओं ने पाकिस्तान के घुसपैठियों का इसे कायरना हरकत बताया और कहा कि पूरे देशवासियों में इस हमले को लेकर काफी गुस्सा है। इस दौरान भाजपा नेताओं ने हमले में शहीद हुए सभी लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए दो मिनट का मौन धारण किया।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान व आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारे लगाए
कांग्रेसियों ने घटना की निंदा की पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध जताया। कांग्रेस कमेटी से कैंडल मार्च निकालकर कांग्रेसी महात्मा गांधी चौक पहुंचे।
जहां उन्होंने इस हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही कांग्रेसियों ने इस घटना की निंदा की है।
हमारी सेना मुंहतोड़ जवाब देगी प्रदेश भाजपा समिति के सदस्य गुरूपाल भल्ला ने कहा कि आज पाकिस्तान के घुसपैठियों के द्वारा 28 लोगों को शहादत दी गई है। मैं इस पाकिस्तान को व पूरे देशवासियों को बताना चाहता हूं कि जैसे पूर्व में पाकिस्तान के द्वारा दहशतगर्दी दिखाई गई थी।
जिसका हिंदुस्तान की सेना के द्वारा मुहंतोड़ जवाब दिया गया था। इस दहशतगर्दी का भी जवाब हमारी सेना द्वारा दिया जाएगा और उन्होंने कहा कि हम सब भारतवासी हमारी सेना के साथ हैं।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धाजंलि अर्पित की
आतंकवादियों का कायरना हरकत जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने कहा कि पहलगाम में जो आतंकी घटना हुई है, जिसमें पर्यटकों को आतंकवादियों ने गोलियों से मारा है। यह उनका कायरना हरकत है।
जिसका विरोध जताया जा रहा है। इस घटना में जिन पर्यटकों की जान गई है उनकी आत्मा की शंाति के लिए श्रद्धाजंलि देने उपस्थित हुए हैं। उन्होंने कहा कि जिला कांग्रेस इस घटना की निंद करती है।