रिहायशी क्षेत्र के करीब ब्लास्ट करने से हादसे की आशंका बनी हुई है।
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ ब्लॉक में इन दिनों नहर निर्माण के लिए ब्लास्टिंग किया जा रहा है। ब्लास्टिंग रिहायशी क्षेत्र और आसपास के ग्रामीणों को किसी अनहोनी का डर सता रहा है। जिसे देखते हुए ग्रामीण ने रैरूमा चौकी में शिकायत करते हुए कार्रवाई की
.
बताया जा रहा है कि भालूपखना गांव के करीब धनबाद कंपनी नहर निर्माण का काम कर रही है। नहर निर्माण के लिए ब्लास्टिंग किया जा रहा है।
इस ब्लास्टिंग से अब ग्रामीण परेशान हैं। बताया जा रहा है कि शनिवार की दोपहर में करीब दो बजे धनबाद कंपनी के द्वारा ग्रामवासियों को बताए बिना ही रिहायशी एरिया से 50 मीटर की दूरी पर ही ब्लास्टिंग कर दिया गया।
इस तरह रिहायशी क्षेत्र में ब्लास्टिंग से ग्रामीणों के बीच काफी नाराजगी थी। ऐसे में गांव के कमल साय बैगा (55) ने मामले की शिकायत रैरूमा चौकी में करते हुए कंपनी के कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

ब्लास्टिंग से पत्थर के छोटे टुकड़े रिहायशी क्षेत्रों में पहुंच रहे
दीवारों में पड़ चुकी दरारें
कमल साय बैगा का कहना है कि इस तरह ब्लास्ट से किसी हादसे की आशंका बनी हुई है। उन्होंने बताया कि ब्लास्टिंग से कुछ ग्रामीणों के घरों की दीवार पर दरार भी पड़ गई है।
ब्लास्टिंग से पत्थरों के टुकड़ों से कई लोगों को चोट लग चुकी है। उन्होंने बताया कि बिना सूचना दिए ही ब्लास्ट कर दिया जा रहा है।

चौकी प्रभारी को ग्रामीण ने शिकायत कर कार्रवाई की मांग की
जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी
इस संबंध में रैरूमा चौकी प्रभारी मानकुंवर सिदार ने बताया कि भालूपखना के धनबाद कंपनी द्वारा रिहायशी क्षेत्र में ब्लास्टिंग किए जाने की शिकायत आई है।
नहर बनाने के लिए यह ब्लास्टिंग किया जा रहा है, लेकिन अनुमति रिहायशी क्षेत्र से दूर की है। ऐसे में मौके पर जाकर जांच की जाएगी और आगे की कार्रवाई की जाएगी।