Chhattisgarh Raigarh reached to steal coal by putting fake number plate in trailer | ट्रेलर में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर कोयला चोरी करने पहुंचे: रायगढ़ के बरौद खदान में पकड़ाए 2 आरोपी, GPS लोकेशन से हुआ खुलासा – Raigarh News

Author name

April 16, 2025


मामले की सूचना के बाद घरघोड़ा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला के बरौद खदान में अवैध तरीके से कोयला लोडिंग करने का मामला सामने आया है। जिसमें कोयला चोरी के लिए फर्जी नंबर के सहारे दो लोग ट्रेलर लेकर खदान पहुंचे थे, लेकिन बाद में GPS लोकेशन से मामले का खुलासा हो गया। घटना घरघोड़ा थाना क्षेत्

.

मिली जानकारी के मुताबिक कुड़ुमकेला का रहने वाला राजेश कपूर 47 साल वराई एसोसियेट छाल में मैनेजर के पद पर काम करता है, जिसने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि प्रेम किशोर मिश्रा द्वारा टीआरएन कंपनी भेंगारी का कोयला उठाने का काम लिया गया है।

उसी में वराई एसोसियेट की भी कई गाड़िया लगी हुई है। ऐसे में मंगलवार को कंपनी के मालिक सुभाष सिंह ने उसे बताया कि उनकी ट्रेलर सीजी 13 वाय 7136 जो कि छाल वराई कैंप में खड़ी है, लेकिन उसका लोकेशन बरौद एसईसीएल कोयला खदान दिखा रहा है। ऐसे में उन्हें किसी तरह की शंका हुई।

घरघोड़ा थाना क्षेत्र के बरौद खदान में कोयला चोरी करने पहुंचे

घरघोड़ा थाना क्षेत्र के बरौद खदान में कोयला चोरी करने पहुंचे

सुबह गाड़ी लेकर खदान पहुंचे तब राजेश कपूर ने खदान के डीओ लिप्टर प्रेम किशोर से मिश्रा से फोन पर संपर्क करते हुए ट्रेलर के बारे में पूछा गया, तो प्रेमकिशोर मिश्रा ने बताया कि सीजी 13 वाय 7136 नंबर की ट्रेलर बरौद खदान में कोयला लोडिंग के लिए खदान में पहुंची है। इससे स्पष्ट हो गया कि फर्जी नंबर प्लेट लगाकर कोयला चोरी करने की नियत से ट्रेलर लेकर अज्ञात लोग पहुंचे हैं।

आरोपी झारखंड के रहने वाले ऐसे में मामले की जानकारी बरौद के उपक्षेत्रीय प्रबंधक को दी गई और वाहन को खदान के भीतर ही रोकवा दिया गया।

उनसे पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम झारखंड के मायापुरी का रहने वाला अवधेष कुमार यादव व ग्राम मनंददोहर का रहने वाला अमृत कुमार यादव बताया।

जिसके बाद मामले की सूचना घरघोड़ा थाना में दी गई। जहां पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।



Source link