Chhattisgarh raipur two youths drown in the river | रायपुर में पिकनिक मनाने गए 2 दोस्त नदी में डूबे: रेस्क्यू में जुटी SDRF; 1 का शव बरामद, दूसरे युवक की तलाश जारी – Raipur News

Author name

April 28, 2025


राजधानी रायपुर में एनीकेट में डूबने से एक युवक की मौत हो गई वहीं दूसरे युवक की तलाश जारी है। कुशाभाऊ पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पास खारुन नदी में बने एनीकेट में रविवार को दोनों युवक अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए थे।

.

सभी खारुन नदी में नहाने के लिए उतरे थे। इस दौरान अर्जुन यादव (18) और भूपेश का अचानक संतुलन बिगड़ गया और वे पानी में डूब गए। लोगों ने मुजगहन थाने में इसकी सूचना दी। SDRF के सर्च अभियान में बाद एक अर्जुन का शव मिल गया है। भूपेश की तलाश जारी है।

एक युवक के शव को SDRF की टीम ने खारुन नदी से निकाला।

एक युवक के शव को SDRF की टीम ने खारुन नदी से निकाला।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मुजगहन थाना पुलिस ने बताया कि घटना रविवार की है। रविवार को अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू नहीं हो पाया था। लेकिन सुबह से सर्च ऑपरेशन जारी है। एक युवक की डेड बॉडी मिली है। मौके परिजनों को सूचना दे दी गई है। मृतक अर्जुन नया रायपुर और भूपेश लाभांडी का रहने वाला था।

SDRF टीम का सर्च ऑपरेशन जारी।

SDRF टीम का सर्च ऑपरेशन जारी।

शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया

पुलिस ने बताया कि एक युवक का शव निकाला गया है। और उसके शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया । इस मामले में मर्ग कायम कर आगे की जांच की जाएगी। परिजनों को सूचना दी गई है। वही दूसरे युवक की तलाश जारी है।



Source link