Chhattisgarh Special initiative for road safety in Korba | कोरबा में सड़क सुरक्षा के लिए विशेष पहल: पुलिस और प्रेस संगठन ने निकाली हेलमेट जागरूकता रैली; विधायक प्रेमचंद पटेल ने दिखाई हरी झंडी – Korba News

Author name

March 28, 2025


कोरबा में हेलमेट जागरूकता रैली निकाली गई।

कोरबा में सड़क हादसों को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन और प्रेस संगठन ने महत्वपूर्ण पहल की। उन्होंने हेलमेट जागरूकता रैली का आयोजन किया। कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

.

रैली थाना परिसर से शुरू हुई। यह नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए कारखाना क्षेत्र और चकचकवा पहाड़ तक पहुंची। रैली में पुलिस अधिकारियों, पत्रकारों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। सभी ने लोगों को हेलमेट के महत्व के बारे में बताया।

लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया गया

लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया गया

अधिकतर मौतें हेलमेट नहीं पहनने से होती है

कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने कहा कि अधिकतर मौतें बिना हेलमेट बाइक चलाने से हो रही हैं। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में मुख्य मार्ग न होने के कारण सड़क हादसे ज्यादा होते हैं। सिर पर चोट लगने से लोगों की मौत होती है, जो हेलमेट पहनने से बच सकती है।

हेलमेट लगाने की हिदायत

थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि वे जांच के दौरान लोगों को हेलमेट पहनने की सलाह देते हैं। थाने आने वाले हर व्यक्ति को भी हेलमेट लगाने की हिदायत दी जाती है। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की और इसे एक महत्वपूर्ण कदम बताया।



Source link