Chhattisgarh Surajpur Accused arrested for murder of minor girl | गलत नीयत से पकड़ा, नाबालिग बोली-पूरे गांव को बताऊंगी: सूरजपुर में बदनामी के डर से टांगी से मार डाला,गुमराह करने निर्वस्त्र किया, DNA से पकड़ाया – Chhattisgarh News

Author name

May 8, 2025


सूरजपुर के जंगल में नाबालिग के अर्धनग्न मिले शव मामले में आरोपी चौकीदार गिरफ्तार।

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में नाबालिग लड़की की नग्न अवस्था में मिली लाश मामले में पुलिस ने गांव के ही 60 साल के चौकीदार को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने गलत नीयत से छात्रा को पकड़ने की कोशिश की थी, लेकिन लड़की ने विरोध करते हुए कहा कि वह यह बात गांव में

.

बाद में पुलिस को गुमराह करने के लिए शव को निर्वस्त्र कर मौके से हटाया दिया था। मामले का खुलासा DNA रिपोर्ट से हुआ।

इसी जगह पर बच्ची की लाश मिली थी

इसी जगह पर बच्ची की लाश मिली थी

जानिए क्या है पूरा मामला

यह घटना रामानुजनगर थाना अंतर्गत बांसबाड़ी गांव की है, जहां 14 साल की नाबालिग महुआ बिनने घर से जंगल के लिए निकली थी। अगले दिन 26 अप्रैल 2025 को उसी जंगल में नाबालिग का अर्धनग्न शव मिला था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एफएसएल और डॉग स्क्वॉड की मदद से जांच शुरू की। अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103 के तहत मामला दर्ज किया गया था।

जांच में सामने आया चौकीदार का नाम

तफ्तीश के दौरान पुलिस ने मृतका के परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की। इसी दौरान गांव के चौकीदार शिवाराम (60 वर्ष) पर शक हुआ। एफएसएल जांच में उसकी टी-शर्ट और टांगी पर मिले खून के नमूने पीड़िता के डीएनए से मेल खा गए। इसके बाद आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

नाबालिग बच्ची का हत्यारा चौकीदार

नाबालिग बच्ची का हत्यारा चौकीदार

जुर्म कबूलते हुए किया खौफनाक खुलासा

पूछताछ में शिवाराम ने जुर्म कबूल कर बताया कि 25 अप्रैल की सुबह उसने ड्यूटी के दौरान नाबालिग को साइकिल से जाते देखा और गलत नीयत से उसे रोक लिया। जब नाबालिग ने धमकी दी कि वह यह बात सबको बताएगी, तो डर के मारे उसने पास रखी टांगी से हमला कर उसे मार डाला।

बच्ची के पिता से पूछताछ करती पुलिस

बच्ची के पिता से पूछताछ करती पुलिस

आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश

हत्या के बाद आरोपी ने शव को पास ही एक गड्ढे में छिपाया और फिर उसकी साइकिल और टिफिन को दूसरी जगह फेंक दिया। बाद में वह वापस लौटा, नाबालिग के शव को गड्ढे से निकालकर कुछ दूरी पर फेंका और ध्यान भटकाने के लिए उसे निर्वस्त्र कर दिया। उसने साइकिल को साल्ही बांध में फेंका और अपने कपड़े धोकर घर लौट गया।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस ने साक्ष्य छिपाने और सबूत मिटाने के प्रयास को गंभीरता से लेते हुए भारतीय न्याय संहिता की धारा 238 के तहत अतिरिक्त मामला दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामले में अब आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

………………………..

इससे जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

01. जंगल में नग्न मिली नाबालिग की लाश:सूरजपुर में शव के पास उतरे रखे थे कपड़े, घर से महुआ बीनने निकली थी; रेप-मर्डर की आशंका

सूरजपुर के जंगल में नाबालिग का शव मिला।

सूरजपुर के जंगल में नाबालिग का शव मिला।

सूरजपुर जिले में 14 साल की बच्ची की नग्न अवस्था में लाश मिली है। ग्राम सेंदरी में शुक्रवार सुबह बच्ची महुआ बिनने घर से जंगल के लिए निकली थी। अगले दिन उसी जंगल में बच्ची का शव मिला है। मामला रामानुजनगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने रेप-मर्डर की आशंका जताई है। पढ़ें पूरी खबर…

02. नाबालिग आदिवासी बच्ची की हत्या का खुलासा करने पर इनाम: सूरजपुर जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने रखा 25 हजार का पुरस्कार,जंगल में मिली थी अर्धनग्न लाश

जिला पंचायत उपाध्यक्ष रेखा राजलाल राजवाड़े ने दोषियों को पकड़ने इनाम की घोषणा की थी।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष रेखा राजलाल राजवाड़े ने दोषियों को पकड़ने इनाम की घोषणा की थी।

सूरजपुर के रामानुजनगर थाना क्षेत्र के सेंदरी जंगल में 14 वर्षीय नाबालिग बच्ची की अर्धनग्न लाश मिली है। पुलिस दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जता रही है। इस घटना को लेकर सूरजपुर जिला पंचायत उपाध्यक्ष रेखा राजलाल राजवाड़े ने हत्यारों की जानकारी देने वाले को 25 हजार रुपए का नकद इनाम देने की घोषणा की है। पढ़ें पूरी खबर



Source link