Chhattisgarh Wins Gold in All India Police Badminton Mixed Doubles 2025 | ऑल इंडिया बैडमिंटन में छत्तीसगढ़ का दमदार प्रदर्शन: IPS सूरज और DSP आकर्षी को गोल्ड; IPS भावना और मोरमुता की जोड़ी को रजत – Raipur News

Author name

April 15, 2025


छत्तीसगढ़ ने अखिल भारतीय पुलिस बैडमिंटन और टेबल टेनिस टूर्नामेंट में अपना अब तक का सबसे दमदार प्रदर्शन किया है। खासकर मिक्स्ड डबल्स स्पर्धा में राज्य ने पहली बार गोल्ड मेडल जीतकर नया इतिहास रच दिया है। यही नहीं, रजत पदक भी छत्तीसगढ़ के ही हिस्से में

.

आईपीएस सूरज सिंह परिहार और डीएसपी आकर्षी कश्यप की जोड़ी ने फाइनल मैच में जबरदस्त खेल दिखाते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इस इवेंट में आईपीएस भावना गुप्ता और मिजोरम के मोरमुता की जोड़ी को सिल्वर मेडल मिला, लेकिन भावना छत्तीसगढ़ से होने के चलते ये पदक भी छत्तीसगढ़ के नाम ही रहा।

IPS सूरज परिहार और DSP आकर्षी कश्यप गोल्ड जीतने के बाद

IPS सूरज परिहार और DSP आकर्षी कश्यप गोल्ड जीतने के बाद

ये टूर्नामेंट 11 से 15 अप्रैल तक कोचीन, केरल के राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम में हुआ। इसमें देशभर से 43 पुलिस टीमों ने हिस्सा लिया। बैडमिंटन और टेबल टेनिस दोनों खेलों में छत्तीसगढ़ के प्रदर्शन ने सबको चौंका दिया। टीम ने कुल 11 मेडल अपने नाम किए, जिसमें गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज तीनों शामिल हैं। ओवरऑल पदक तालिका में छत्तीसगढ़ ने तीसरा स्थान हासिल किया।

पिछली बार केवल 5 मेडल मिले थे

ये प्रदर्शन इसलिए भी खास है क्योंकि पिछली बार जब टूर्नामेंट चंडीगढ़ में हुआ था, तब छत्तीसगढ़ को सिर्फ 5 मेडल मिले थे। लेकिन इस बार खिलाड़ियों की तैयारी और मेहनत साफ दिखी।

CM ने दी बधाई

मुख्यमंत्री ने इस कामयाबी पर खिलाड़ियों को बधाई दी है और कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस के अफसर ड्यूटी ही नहीं, खेल के मैदान में भी कमाल कर रहे हैं। ये जीत बाकी पुलिस अफसरों और युवा खिलाड़ियों के लिए भी मोटिवेशन बनेगी।



Source link