छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का ‘संविधान बचाओ अभियान’ अब दो बार स्थगित होने के बाद 19 मई को फिर से आयोजित जा रहा है। इस अभियान की अगली राज्य स्तरीय रैली अब जांजगीर-चांपा में आयोजित होगी, जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और प्रदेश प्रभारी सचिन प
.
रैली को लेकर 16 मई को एक अहम बैठक बुलाई गई है, जिसमें तैयारियों और संगठनात्मक जिम्मेदारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा।

पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज लेंगे बैठक
पहले दो बार टली थी रैली, अब पायलट के साथ बड़ी सभा
इस यात्रा को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, “हमारी दूसरी बार संविधान बचाओ यात्रा स्थगित हुई थी। पहले दुर्ग और फिर बिलासपुर में। अब प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट से चर्चा के बाद यात्रा को 19 मई को आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।” उन्होंने कहा कि “यह प्रदेश स्तरीय बड़ा कार्यक्रम होगा, जिसकी तैयारी को लेकर कल हम जांजगीर-चांपा जा रहे हैं।
पहले रैली 25 अप्रैल को होने वाली थी, लेकिन उसी दौरान जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के चलते कांग्रेस ने इसे टाल दिया था। इसकी अगुवाई खुद भूपेश बघेल कर रहे थे। उस वक्त मंच, रूट और संगठन से जुड़ी सारी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई थीं। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद कांग्रेस ने इसे स्थगित कर दिया।
इसके बाद इस रैली को 8 मई को बिलासपुर से शुरू करने की घोषणा की गई, जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट की भी मौजूदगी तय थी। लेकिन फिर भारत द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद पार्टी ने इसे दूसरी बार रद्द कर दिया।
सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से जुटने की अपील
रैली 19 मई 2025 (सोमवार), दोपहर 3 बजे, जांजगीर-चांपा में आयोजित होगी। कांग्रेस ने इसे ‘संविधान बचाओ रैली/आमसभा’ का नाम दिया है और इसमें पूरे प्रदेश भर से वरिष्ठ नेता, विधायक, पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे।
पार्टी ने जिला, शहर और ब्लॉक स्तर की इकाइयों से अपील की है कि वे कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

पहले दुर्ग और फिर बिलासपुर में रैली स्थगित की गई थी।
क्यों शुरू हुआ यह अभियान?
कांग्रेस का यह अभियान केंद्र सरकार द्वारा संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग, सामाजिक असमानता, महंगाई, बेरोजगारी और लोकतंत्र पर कथित हमलों के खिलाफ चलाया जा रहा है। पार्टी का आरोप है कि भाजपा सरकार संविधान की आत्मा से छेड़छाड़ कर रही है और एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्षी दलों को दबाने में कर रही है।
अब हर जिला/विधानसभा स्तर पर होंगे कार्यक्रम
13 मई से कांग्रेस ने प्रदेशभर में जिला और विधानसभा स्तर पर रैलियों व घर-घर अभियान की शुरुआत भी कर दी है।
पार्टी की योजना है कि ‘संविधान बचाओ अभियान’ को बूथ स्तर तक ले जाकर आम जनता को जोड़ा जाए। अब 19 मई की जांजगीर रैली इस अभियान का प्रमुख और प्रतीकात्मक आयोजन होगा।