Councillor staged a sit-in protest against the arbitrariness of Bhilai Corporation | भिलाई निगम की मनमानी के खिलाफ पार्षद ने दिया धरना: लगाया कमीशनखोरी का आरोप, एक घंटे के अंदर काम हुआ शुरू – durg-bhilai News

Author name

April 21, 2025


निगम मुख्यालय के बाहर धरने पर बैठे पार्षद हरिओम तिवारी

भिलाई नगर निगम के वार्ड तीन माडल टाउन में सड़क का समय पर निर्माण कार्य शुरू ना होने को लेकर पार्षद हरिओम तिवारी धरने पर बैठ गए। तिवारी ने 42 डिग्री सेंटीग्रेट की गर्मी के बीच निगम मुख्यालय के गेट के बाहर धरना दे दिया। इसके बाद आनन फानन में एक घंटे के

.

हरिओम तिवारी ने बताया कि उनके वार्ड में 18 लाख रुपए की लागत से डामरीकरण और 50 लाख रुपए की लागत से नहर और सड़क निर्माण के कार्य की स्वीकृति मिल चुकी है। इसके बाद भी पिछले तीन चार महीने से निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जा रहा है। महापौर नीरज पाल ने कह दिया कि वो भूमि पूजन में नहीं आ पाएंगे वो लोग भूमिपूजन करके निर्माण शुरू करा लें।

धरने देने के एक घंटे के अंदर पहुंच गई सड़क निर्माण करने जेसीबी

धरने देने के एक घंटे के अंदर पहुंच गई सड़क निर्माण करने जेसीबी

इसके बाद जोन और निगम के अधिकारी पिछले तीन महीने से बार बार भूमिपूजन की डेट तय करते हैं और एक जन प्रतिनिधि के द्वारा समय ना देने के चलते उस निर्माण का भूमि पूजन नहीं किया जा रहा है। इसके चलते हरिओम तिवारी निगम मुख्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए।

उन्होने कहा कि जिस व्यक्ति का निगम के अधिकारी पिछले तीन महीने से इंतजार कर रहे हैं उसे बुलकर कभी भी भूमिपूजन कराते रहें, लेकिन उनके वार्ड का विकास कार्य ना रोंके। उन्होंने का बारिश का महीना आने वाले है, अभी काम शुरू नहीं हुआ तो फिर डामरी करण और सड़क निर्माण का कार्य नहीं हो पाएगा।

पार्षद ने नारियल फोड़कर किया भूमि पूजन, शुरू हुआ निर्माण कार्य

पार्षद ने नारियल फोड़कर किया भूमि पूजन, शुरू हुआ निर्माण कार्य

एक घंटे के अंदर शुरू हुआ निर्माण कार्य

हरिओम तिवारी ने चेतावनी दी कि जब तक उनके यहां सड़क का निर्माण शुरू नहीं होता वो इसी जगह पर धरने पर बैठे रहेंगे। इसके बाद जैसे ही निगम आयुक्त राजीव पाण्डेय को इसकी जानकारी हुई उन्होंने तुरंत जेसीबी भेजकर वहां सड़क का निर्माण कार्य शुरू कराया। इसके बाद पार्षद धरना छोड़कर निर्माण कार्य को देखने अपने वार्ड पहुंचे।

लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

पार्षद हरिओम तिवारी ने कहा निगम आयुक्त राजीव पाण्डेय कोई भी काम जोन आयुक्त और जोन आयुक्त निगम आयुक्त के पास भेजते हैं। उन्होंने कहा कि निगम में भ्रष्टाचार बढ़ गया है। यहां ठेकेदारों से लिया जाने वाला कमीशन 4 प्रतिशत और बढ़ा दिया गया। अब यहां छोटे ठेकेदार काम नहीं कर पा रहे हैं। यहां वहीं गिनेचुने बड़े ठेकेदार काम करने आ रहे हैं, जिनके पास अधिक कमीशन देने की क्षमता है।

निगम आयुक्त ने कुछ भी बोलने से किया मना

इस बारे में जब निगम आयुक्त राजीव पाण्डेय से मुलाकात इस संबंध में बाइट देने के लिए कहा गया तो उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि जिसे जो करना है करे वो अपनी मर्जी से ही करवाएंगे।



Source link