Dalit labourers of Rajasthan were beaten up with electric current in Korba | कोरबा में राजस्थान के दलित मजदूरों की करंट लगाकर पिटाई: काम के लिए आए युवकों ने मांगा एडवांस,चोरी का झूठा आरोप; भीलवाड़ा पुलिस करेगी कार्रवाई – Korba News

Author name

April 18, 2025


कोरबा में मजदूरी करने आए युवकों के साथ मारपीट

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में राजस्थान के भीलवाड़ा से काम के लिए लाए गए दो दलित मजदूरों के साथ बेरहमी से मारपीट की गई। आरोपियों ने इन युवकों को करंट के झटके भी दिए। इसके साथ ही उनके नाखून भी दबाए गए। बताया जा रहा है कि दलित युवकों ने काम के बदले एडवांस

.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में पीड़ित युवक अपनी जान बचाने की गुहार लगा रहे हैं, जबकि आरोपी उन्हें धमका रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, अभिषेक भांबी और विनोद भांबी नामक ये दोनों युवक राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से कोरबा काम करने के लिए आए थे। उन्हें यहां एक आइसक्रीम फैक्ट्री में काम करने के लिए लाया गया था। लेकिन जब उन्होंने काम के एवज में एडवांस की मांग की, तो आरोपियों ने उन्हें चोरी का आरोप लगाकर बुरी तरह पीटा। इतना ही नहीं, उन्हें ही करंट भी लगाया।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल

वायरल वीडियो में दोनों युवक जान की भीख मांगते दिख रहे हैं। वे बार-बार हाथ जोड़कर छोड़ने की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन आरोपी उन्हें धमकी दे रहे हैं।

कोरबा के सीएसपी भूषण के अनुसार, भीलवाड़ा पुलिस से सूचना के आधार पर सिविल लाइन और रामपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों के खिलाफ एट्रोसिटी एक्ट समेत कई गैर-जमानती धाराओं में केस दर्ज हुआ है।

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कोरबा आएगी भीलवाड़ा पुलिस

पीड़ित युवकों का मेडिकल चेकअप कराया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भीलवाड़ा पुलिस कोरबा पहुंच रही है।



Source link