Demonstration against liquor shop in Dhamtari | धमतरी में शराब दुकान के विरोध में प्रदर्शन: भगवती मानव कल्याण संगठन ने 5 किमी पदयात्रा कर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन – Dhamtari News

Author name

March 28, 2025



धमतरी में शराब की नई दुकानों के विरोध में रैली

छत्तीसगढ़ के धमतरी में शराब दुकान खोलने का विरोध तेज हो गया है। भगवती मानव कल्याण संगठन और भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट तक पदयात्रा निकाली। प्रदर्शनकारियों ने शंख बजाते हुए रैली निकाली और नारेबाजी की।

.

कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। उनका कहना है कि शराब की दुकानों से प्रदेश का विकास नहीं, बल्कि विनाश हो रहा है। प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश को नशामुक्त बनाने की मांग की है।

दरअसल, छत्तीसगढ़ में 67 नई शराब दुकानें खोलने के फैसले और अवैध शराब, गांजा, तंबाकू व अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर भगवती मानव कल्याण संगठन और भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान शीतला माता मंदिर से एक विशाल रैली निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। रैली लगभग 5 किलोमीटर की पदयात्रा करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची, जहां मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।

बढ़ते नशे और अपराधों पर जताई चिंता

विरोध प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओं ने कहा कि छत्तीसगढ़ में नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन सरकार द्वारा 67 नई शराब दुकानों को खोलने का निर्णय लिया गया है, जो प्रदेश के युवाओं और समाज के लिए घातक साबित हो सकता है। शराब और अन्य नशीले पदार्थों के कारण अपराध, दुष्कर्म और छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ रही हैं। युवाओं में नशे की लत तेजी से फैल रही है, जिससे उनका भविष्य अंधकार में जा रहा है।

छत्तीसगढ़ को नशा मुक्त करने की अपील

भगवती मानव कल्याण संगठन और भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धमतरी जिले को नशा मुक्त करने और नई शराब दुकानों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि शराब की वजह से पूरा समाज प्रभावित हो रहा है, परिवारों में कलह बढ़ रही है और गांवों में अशांति का माहौल है। यदि छत्तीसगढ़ को पूरी तरह से नशा मुक्त कर दिया जाए, तो यह प्रदेश विकास के मार्ग पर तेजी से आगे बढ़ सकता है।

मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नाम ज्ञापन सौंपते हुए सरकार से अपील की कि शराब और अन्य नशीले पदार्थों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने इस मांग पर ध्यान नहीं दिया, तो नशे के खिलाफ आंदोलन को और तेज किया जाएगा।



Source link