
धमतरी को मिला अत्याधुनिक अग्निशमन वाहन
छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक नए आधुनिक अग्निशमन वाहन का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सांसद रूपकुमारी चौधरी और कुरूद विधायक अजय चंद्राकर विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
.
यह नया अग्निशमन वाहन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। इसमें 6 हजार लीटर पानी की क्षमता है। वाहन में फोम वेंडर सिस्टम भी लगा है, जो आग को तेजी से बुझाने में मदद करेगा। यह वाहन जिले में आगजनी की घटनाओं से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक तरीके से मंत्रोच्चार और पूजा-अर्चना के साथ की गई। इसके बाद रिबन काटकर वाहन का औपचारिक शुभारंभ किया गया।
जिले में सबसे अधिक पानी की क्षमता वाला है अग्निशमन वाहन
नगर सेना व अग्निशमन प्रभारी शोभायात्रा ठाकुर ने बताया कि इस अत्याधुनिक वाहन की जल क्षमता अब तक जिले में उपलब्ध फायर वाहनों में सबसे अधिक है। इससे पहले जिले में मौजूद दमकल वाहनों की क्षमता 3,500 से 4,000 लीटर के बीच थी।
फायर सेफ्टी को लेकर राज्य सरकार गंभीर
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा हाल ही में प्रदेशभर में 20 अग्निशमन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था, जिनमें से एक वाहन धमतरी को आवंटित किया गया है। ये नए वाहन बड़ी आगजनी की घटनाओं में दीर्घकालिक संचालन और जल की बचत के साथ कार्य करने में सक्षम हैं।
संकरी गलियों में भी फायर कंट्रोल में सक्षम
गाड़ी में दिए गए 10 होज़ पाइप विशेष रूप से संकरी गलियों और कठिन इलाकों में फायर कंट्रोल के लिए उपयोगी है। साथ ही, आग लगने की घटनाओं के दौरान यदि कोई व्यक्ति घायल होता है, तो वाहन में मौजूद पोर्टेबल स्ट्रेचर से तत्काल मदद पहुंचाई जा सकती है, जिससे अलग से एम्बुलेंस की जरूरत नहीं पड़ती।