Disaster Management Authority Committee Meeting in Koriya | कोरिया में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण समिति की बैठक: पुल-डैम और पर्यटन स्थल जैसी संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के निर्देश – Manendragarh-Chirmiri-Bharatpur News

Author name

May 12, 2025


कोरिया के जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण समिति की बैठक हुई। कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में जिले में आपातकालीन स्थितियों से निपटने की तैयारियों पर चर्चा हुई।

.

कलेक्टर ने अधिकारियों को शासन के निर्देशों का पालन करने को कहा। उन्होंने बड़े पुल, डैम, आश्रम और पर्यटन स्थलों जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने बैठक की अध्यक्षता की।

कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने बैठक की अध्यक्षता की।

सिविल डिफेंस टीम के गठन पर भी विचार-विमर्श

आपदा के दौरान त्वरित कार्रवाई के लिए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। इनमें फायर ब्रिगेड, सायरन सिस्टम और इमरजेंसी मेडिकल स्टाफ शामिल हैं। कंट्रोल रूम, अस्पतालों की तैयारी और सिविल डिफेंस टीम के गठन पर भी विचार-विमर्श हुआ।

समिति ने ब्लैकआउट ड्रिल के आयोजन का निर्णय लिया। साथ ही आम जनता को आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाने की योजना बनाई।

बैठक में अपर कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर, एएसपी और एसडीएम उपस्थित थे। विभिन्न विभागों के अधिकारी और डिफेंस प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।



Source link