पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बिलासपुर में सरकंडा थाने के सामने खुलेआम नशीली दवाओं का कारोबार चल रहा है। यहां खेल परिसर मैदान में युवक प्रतिबंधित नशीली टेबलेट और इंजेक्शन बेच रहे थे। पुलिस ने शुक्रवार को दो युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से इंजेक्शन व टेबलेट बरामद किया गया
.
जिले में नशे का अवैध कारोबार बेधड़क चल रहा है। हालांकि, पुलिस लगातार कार्रवाई करने का दावा कर रही है। इसके बाद भी तस्कर बेखौफ होकर नशीली और प्रतिबंधित दवाईयां बेधड़क बेच रहे हैं। सरकंडा थाना के सामने खेल परिसर में भी नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है। जहां तस्कर खुलेआम नशीली दवाओं का कारोबार करते हैं। जिससे परेशान होकर लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी।

थाने के सामने खेल परिसर में बिक रहा था नशे का सामान।
मुखबिर लगाकर की छापेमारी, दो युवक गिरफ्तार सीएसपी सिद्धार्थ बघेल ने बताया कि कुछ समय से इंजेक्शन और टेबलेट बिक्री की शिकायत मिल रही थी। मुखबिरों से इसकी तस्दीक कराने के बाद शुक्रवार को खेल परिसर के पीछे मैदान में दो व्यक्ति प्रतिबंधित नशीली टेबलेट और इंजेक्शन बेचने के लिए ग्राहक के इंतजार में खड़े थे। सूचना मिलते ही इसकी जानकारी एसपी को देते हुए टीम गठित की। एनडीपीएस के तय नियमों का पालन करते हुए मैदान में घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को पकड़ा। पूछताछ में एक ने अपना नाम नरेश उर्फ सूरज साहू (23) चिंगराजपारा तो दूसरे ने सरोज उर्फ सूरज सोनी (26) निवासी अशोक विहार फेस 2 बताया।
तलाशी में मिले टेबलेट व इंजेक्शन जब दोनों युवक की तलाशी ली गई तब, एक युवक के पास से नाइट्राजेपन टेबलेट की 10 स्ट्रीप में 120 नग व 820 रुपए कैश मिला। वहीं दूसरे युवक से एव्हील की 200 एम्पुल इंजेक्शन व 320 रुपए कैश बरामद हुआ। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर जेल दाखिल किया है।
लंबे समय से चल रहा था कारोबार थाने में सामने स्थित खेल परिसर व उसके आसपास आरोपी लंबे समय से नशीली इंजेक्शन और टेबलेट का कारोबार कर रहे थे। पुलिस को इसकी भनक नहीं होने की बात कही जा रही है। वहीं, आसपास के लोगों का कहना है कि पुलिस को इसकी जानकारी पहले से थी। क्षेत्र में पुलिस की जानकारी के बगैर कहीं कोई गैर कानूनी गतिविधि संभव ही नहीं है। लेकिन, पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही थी।