सूरजपुर में दुर्गावाहिनी का सात दिवसीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग संपन्न
सूरजपुर के गायत्री मंदिर परिसर में विश्व हिंदू परिषद की दुर्गावाहिनी का सात दिवसीय विभागीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण में सूरजपुर, बैकुंठपुर और एमसीबी जिले की 70 युवतियों ने भाग लिया।
.
प्रशिक्षण में युवतियों को नियुद्ध कराटे, दंड चालन, तलवार चालन, राइफल चालन और घोष बजाने का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान उन्हें शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक रूप से सशक्त बनाने पर विशेष ध्यान दिया गया।
कार्यक्रम के समापन सत्र में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री विभूति भूषण पांडेय मौजूद रहे। दुर्गावाहिनी की प्रांत सह संयोजिका प्रीति दुबे मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थीं। विहिप के विभाग मंत्री संदीप सोनी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

वर्ग प्रभारी के रूप में दुर्गावाहिनी की विभाग संयोजिका रचना सिंह और जिला संयोजिका शशि राजवाड़े ने अपनी जिम्मेदारी निभाई। कार्यक्रम की व्यवस्था विहिप के जिला पदाधिकारियों ने की। शिविर को सफल बनाने में बजरंग दल के पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। समापन समारोह में विहिप और बजरंग दल के जिला व नगर स्तर के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, नगर के गणमान्य नागरिक तथा माताएं और बहनें उपस्थित रहीं।



