EE transferred in Chhattisgarh Raigarh transformer fire case | ट्रांसफार्मर में आग मामले में ईई का ट्रांसफर: रायगढ़ में स्टोर कीपर को किया गया सस्पेंड, कई बिंदुओं पर की जा रही जांच – Raigarh News

Author name

March 24, 2025


आग लगने की घटना के बाद मामले में 4 सदस्यों की जांच टीम ने जांच शुरू की

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर स्टोर एरिया में आग लगने की घटना सामने आई थी। इस मामले में प्रशासन ने स्टोर एरिया के कार्यपालन अभियंता गुंजन शर्मा का ट्रांसफर रायपुर कर दिया है, जबकि स्टोर कीपर विवेक विश्वकर्मा को निलंबित कर द

.

यह घटना 17 मार्च की सुबह हुई, जब लगभग 300 ट्रांसफार्मर आग की चपेट में आ गए थे, जिससे करीब 30 लाख रुपए का नुकसान हुआ।

घटना के बाद रायपुर, बिलासपुर के अधिकारियों की जांच टीम घटित की गई। टीम रायगढ़ पहुंचकर जांच शुरू की और मौके का मुआयना किया।

इसके बाद संबंधित अधिकारियों से पूछताछ भी की गई। जहां प्रारंभिक तौर पर जांच प्रभावित न हो, इसके लिए ईई का ट्रांसफर और स्टोर कीपर को सस्पेंड किया गया है।

स्टोर एरिया में आग लगने से करीब 30 लाख का ट्रांसफार्मर जल गया

स्टोर एरिया में आग लगने से करीब 30 लाख का ट्रांसफार्मर जल गया

कई प्वाइंट में जांच कर रहे मुख्य अभियंता पीबी सजीव ने बताया कि अभी मामले में जांच चल रही है। इसमें आग कैसे लगी, सुरक्षा के क्या उपाए थे, किस तरह इन्हें रखा गया था इसके अलावा 4-5 प्वाइंट में जांच चल रही है।

जिसकी रिपोर्ट तैयार होने के बाद उच्च विभाग को सौंपा जाएगा। प्रारंभिक जांच के आधार पर कार्यपालन अभियंता का ट्रांसफर और स्टोर कीपर को सस्पेंड किया गया है। गुंजन शर्मा की जगह योगेश पटेल ने चार्ज ले लिया है।

————————

यह खबर भी पढ़ें…

रायगढ़ के ट्रांसफॉर्मर स्टोर में लगी भीषण आग…VIDEO:करीब 200 ट्रांसफॉर्मर जलकर राख, दूर-दूर तक दिखी लपटें और धुआं, 30 लाख का नुकसान

17 मार्च को कोतरा रोड स्थित बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर स्टोर एरिया में लगी थी आग

17 मार्च को कोतरा रोड स्थित बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर स्टोर एरिया में लगी थी आग

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में ट्रांसफॉर्मर स्टोर एरिया में भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि करीब 200 ट्रांसफार्मर जल गए। आग की लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थीं। 200 ट्रांसफॉर्मर जल गए। बिजली विभाग को करीब 30 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। घटना कोटरा रोड के गजानंद पुरम कॉलोनी की है। पूरी खबर यहां पढ़े…



Source link