Elephant attack in Marwahi forest, villager dies | मरवाही के जंगल में हाथी का हमला, ग्रामीण की मौत: भागते वक्त सूंड से उठाकर पटका, साथियों ने दौड़कर बचाई जान, वन विभाग का अलर्ट – Gaurela News

Author name

May 1, 2025



हाथी के हमले में जंगल में गए ग्रामीण की मौत

मरवाही वनपरिक्षेत्र के माड़ाकोट जंगल में एक दंतैल हाथी ने 55 वर्षीय रामप्रसाद साय की जान ले ली। वहीं रामप्रसाद के सा​थ गए उसके दो सा​थियों ने दौड़ अपनी जान बचाई।

.

जानकारी के अनुसार, यह घटना गुरुवार शाम माड़ाकोट जंगल की है। पंडरीपानी गांव के निवासी रामप्रसाद अपने दो साथियों के साथ जंगल गया था। जहां अचानक कोरिया वनमंडल से आए हाथी से उसका सामना हो गया।

कोरिया वनमंडल से मरवाही वनमंडल में आए हाथी से उसका सामना हो गया। तीनों ग्रामीण हाथी को देखकर भागे। लेकिन पहाड़ी चढ़ाई के दौरान रामप्रसाद पीछे छूट गया।

हाथी ने ग्रामीण को सूंड से उठाकर पटका

हाथी ने उस पर हमला कर सूंड से उठाकर पटक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हमले में रामप्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई। बाकि अन्य दो साथियों ने भागकर किसी तरह जान बचाई।

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र में अकेले हाथी की मौजूदगी से ग्रामीणों में डर का माहौल है। वन विभाग के अनुसार, अकेला होने के कारण हाथी आक्रामक हो रहा है। विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और जंगल में न जाने की अपील की है।



Source link