
हाथी के हमले में जंगल में गए ग्रामीण की मौत
मरवाही वनपरिक्षेत्र के माड़ाकोट जंगल में एक दंतैल हाथी ने 55 वर्षीय रामप्रसाद साय की जान ले ली। वहीं रामप्रसाद के साथ गए उसके दो साथियों ने दौड़ अपनी जान बचाई।
.
जानकारी के अनुसार, यह घटना गुरुवार शाम माड़ाकोट जंगल की है। पंडरीपानी गांव के निवासी रामप्रसाद अपने दो साथियों के साथ जंगल गया था। जहां अचानक कोरिया वनमंडल से आए हाथी से उसका सामना हो गया।
कोरिया वनमंडल से मरवाही वनमंडल में आए हाथी से उसका सामना हो गया। तीनों ग्रामीण हाथी को देखकर भागे। लेकिन पहाड़ी चढ़ाई के दौरान रामप्रसाद पीछे छूट गया।
हाथी ने ग्रामीण को सूंड से उठाकर पटका
हाथी ने उस पर हमला कर सूंड से उठाकर पटक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हमले में रामप्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई। बाकि अन्य दो साथियों ने भागकर किसी तरह जान बचाई।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र में अकेले हाथी की मौजूदगी से ग्रामीणों में डर का माहौल है। वन विभाग के अनुसार, अकेला होने के कारण हाथी आक्रामक हो रहा है। विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और जंगल में न जाने की अपील की है।