छत्तीसगढ़ और तेलंगाना राज्य की फोर्स ने नक्सलियों के खिलाफ सबसे बड़ा संयुक्त ऑपरेशन लॉन्च किया है। जिससे घबराए नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर अभियान को रोकने की अपील की है।
.
उत्तर पश्चिम सब जोनल ब्यूरों के प्रभारी रूपेश ने प्रेस नोट जारी कर कहा है कि इस अभियान को तुरंत रोकना चाहिए, बलों को वापस लेना चाहिए। हम सरकार से अनुरोध कर रहे हैं कि वार्ता के जरिए समस्या का समाधान का रास्ता अपनाए, अनुकूल माहौल बनाए।
उन्होंने लिखा कि इस रास्ते से सकारात्मक नतीजा निकलेंगे, बंदूक के बल पर समस्या का समाधान के लिए सरकार द्वारा अमल किये जा रहे सैनिक अभियान को एक महीने के लिए स्थगित करें।हमारे यह अपील पर सरकार की सकारात्मक प्रतिक्रिया का उम्मीद के साथ हम प्रतीक्षा करेंगे।
बता दें कि इस इलाके में पिछले 4 दिनों से नक्सलियों के खिलाफ 5 से 8 हजार जवानों का जॉइंट ऑपरेशन चल रहा है। अब तक रुक-रुककर हुई गोलीबारी में 6 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।

………………..
इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें…
5 हजार फीट ऊंचा पहाड़, 44° टेम्प्रेचर, लो-ऑक्सीजन लेवल:नक्सलियों तक पहुंचने 4 दिन से पैदल चल रही फोर्स; जंग की तैयारी में 2000 नक्सली

करीब 5 हजार फीट ऊंचा पहाड़, 44 डिग्री तापमान, और लो ऑक्सीजन लेवल…ये कर्रेगट्टा के पहाड़ की स्थिति है। ये वही पहाड़ है जहां नक्सली कमांडर हिड़मा, देवा, दामोदर समेत करीब 2000 से ज्यादा नक्सलियों का डेरा है। नक्सलियों के टैक्टिकल काउंटर ऑफेंसिव कैंपेन (TCOC) के दौरान छत्तीसगढ़ और तेलंगाना राज्य की फोर्स ने नक्सलियों के खिलाफ सबसे बड़ा संयुक्त ऑपरेशन लॉन्च किया है। पढ़ें पूरी खबर…