कोरबा के दीपका नगर में रामनवमी पर गंगा-जमुनी तहजीब की अनूठी मिसाल
कोरबा के दीपका नगर में रामनवमी पर गंगा-जमुनी तहजीब की अनूठी मिसाल देखने को मिली। भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव पर निकली भव्य शोभायात्रा में मुस्लिम समुदाय ने राम भक्तों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।
.
दीपका पाली रोड स्थित अजमेरी टायर वर्कशॉप के पास विशेष भंडारे का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं के लिए खिचड़ी भोग और शीतल पेयजल की व्यवस्था की गई। मुस्लिम समाज के लोगों ने प्रेमपूर्वक भोग प्रसाद का वितरण किया।

आयोजनकर्ता परवेज अंसारी ने कहा कि यह आयोजन आपसी प्रेम और एकता को बढ़ावा देने का प्रयास है। उन्होंने सभी से भोग ग्रहण करने का अनुरोध किया। रामनवमी जैसे पावन पर्व सभी धर्मों को जोड़ने का काम करते हैं।
हिंदू समुदाय के सदस्यों ने इस पहल की सराहना की। उनका कहना था कि ऐसे आयोजन भाईचारा बढ़ाने में मदद करते हैं। मुस्लिम समुदाय ने भी इस वर्ष नवरात्रि और रामनवमी पर विशेष आयोजन कर एकता का संदेश दिया।

कार्यक्रम में शकील अहमद, अब्दुल हबीब, समेल नबी, अख्तर मंसूरी, जहांगीर अंसारी, मोहम्मद शमीम, अब्दुल कादिर और अब्दुल रहमान समेत कई लोगों ने सेवा कार्य में योगदान दिया।
स्थानीय नागरिकों ने इस आयोजन को भारत की साझी सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक बताया। यह पहल आने वाली पीढ़ियों के लिए एकजुटता, प्रेम और शांति का मार्ग प्रशस्त करेगी।