Ganja smuggling on the lines of Pushpa, accused arrested in koriya | पुष्पा की तर्ज पर गांजे की तस्करी, एक गिरफ्तार: नए पिकअप में बनवाया था चेंबर, ओडिसा से लेकर आ रहे थे 18 लाख का 92 किलो गांजा – koriya News

Author name

April 13, 2025



जब्त गांजे के साथ पकड़ा गया आरोपी

सुपरहिट बालीवुड फिल्म पुष्पा की तर्ज पर नए पिकअप में चेंबर बनाकर गांजे की तस्करी कर रहे एक युवक को कोरिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पिकअप के चेंबर में 92 किलो गांजा भरा हुआ मिला। जब्त गांजे की कीमत 18 लाख 20 हजार रुपये बताई गई है। आरोपी ओडिसा के संब

.

ओडिसा से लेकर आ रहा था गांजा पुलिस ने पिकअप के चालक दीपेश कुमार शाह (30वर्ष) निवासी मझौली, बैढ़न जिला सिंगरौली, मध्यप्रदेश को हिरासत में लिया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह संबलपुर, ओडिसा से गांजा लेकर आ रहा था। गांजा मध्यप्रदेश के बैढ़न में खपाया जाना था। आरोपी ने बताया कि गांजा तस्करी के लिए नए पिकअप की ट्राली में चेंबर नुमा बाक्स बनाया गया था। पुलिस ने जब्त गांजे का बाजार मूल्य 18 लाख 20 हजार रुपए बताया है।

खाली पिकअप की पुलिस ने नहीं की जांच आरोपी दीपेश शाह ओडिसा से चेंबर नुमा बाक्स में गांजा भरकर निकला था। वह छत्तीसगढ के दर्जनभर थाना क्षेत्रों को पार कर पटना तक पहुंचा था। पिकअप खाली था तो पुलिस ने पुलिस ने पिकअप की जांच नहीं की। पुलिस ने गांजे के साथ पिकअप को भी जब्त कर लिया है।

पटना थाना प्रभारी विनोद पासवान ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 20 बी नारकोटिक्स एक्ट की कार्रवाई की गई है।

10 दिनों में दूसरी बड़ी कार्रवाई कोरिया जिले के पटना में गांजा पकड़े जाने की 10 दिनों में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इसके पूर्व 03 अप्रैल को लाल व नीली बत्ती लगे नए स्कार्पियो एन वाहन से पुलिस ने 74 किलो 450 ग्राम गांजा जब्त किया था, जिसकी कीमत पुलिस ने 11 लाख 67 हजार रुपये बताई थी।

गांजा की तस्करी कर रहे दो युवकों योगेश कुमार कुर्रे (40) निवासी पटना, जिला कोरिया एवं बहादुर राम कुर्रे (34) निवासी रामानुजनगर, सूरजपुर को गिरफ्तार किया गया था। दोनों युवक ओडिसा से गांजा लेकर कोरिया जिले में खपाने के लिए आ रहे थे।



Source link