बॉलीवुड अभिनेत्री मिनिषा लांबा शुक्रवार को दैनिक भास्कर के ‘प्राइड ऑफ छत्तीसगढ़’ कार्यक्रम में शामिल होने रायपुर पहुंची। इस दौरान उन्होंने दैनिक भास्कर डिजिटल की टीम से खास बातचीत की। लांबा ने अपने प्रोफेशनल और निजी जीवन के बारे में कई सारी बातें हमस

.

दैनिक भास्कर के निमंत्रण पर रायपुर पहुंची थी एक्ट्रेस मिनीषा लांबा ।

दैनिक भास्कर के निमंत्रण पर रायपुर पहुंची थी एक्ट्रेस मिनीषा लांबा ।

सवाल: आप जर्नलिस्ट बनना चाहती थीं, मॉडलिंग और एक्टिंग लाइन में कैसे एंट्री हुई?

जवाब: हां, मैं पत्रकार बनना चाहती थी। लेकिन बचपन से मॉडलिंग का भी शौक था। कॉलेज के दिनों में घूमने, खाने-पीने के पैसे तो हुआ नहीं करते थे। इस सिचुएशन में पॉकेट मनी निकालने के लिए मॉडलिंग करना स्टार्ट किया। इसी बीच सुजीत सरकार के साथ मैंने एक एड शूट किया। इस शूट के वक्त सुजीत ने मुझे फिल्म के बारे में बताया। और इस तरह फिर मैं एक्टर बन गई।

सवाल: सक्सेस के नजरिए से देखें तो अभी आप खुद को कहां पाती है?

जवाब: मुझसे आज भी 25 साल की लड़कियां आकर कहती हैं कि हमने बचना है हसीना देखी हैं, हमने यहां देखी हैं। ऐसी कुछ फिल्में मैंने की हैं, जो लोगों के जहन में हैं। लोगों ने मेरा काम देखा है। ये बातें एहसास दिलाती हैं कि आपने एवरग्रीन काम किया है। ये मुझे खुशी देती है।

सवाल: फिल्म इंडस्ट्री को लेकर हमेशा से चर्चा रहती है कि महिलाओं को अच्छा किरदार या फिल्म पाने के लिए कॉम्प्रोमाइज करने को कहा जाता है। आपको क्या अनुभव रहा है?

जवाब: भगवान की दया से अब मुझे कोई प्रोड्यूसर या डायरेक्टर नहीं जिन्होंने मुझे इस तरह का कुछ भी करने को कहा है। मेरे को-मेट्स हमेशा से मेरे लिए सही रहे हैं।

सवाल: फ्रस्ट्रेशन निकालने के लिए आप क्या करती हैं?

जवाब: मैं घर जाकर अपने पेट के साथ टाइम बिताती हूं। रात 8 बजे के बाद मुझे रोज मीठा खाने को चाहिए होता है। मेरा फ्रस्ट्रेशन मीठा खाने के बाद ही दूर होता है।

सवाल: आपके हाथ में अभी कोई फिल्म या प्रोजेक्ट नहीं हैं। कैसे इस तरह के सिचुएशन को हैंडल करते हैं? इमोशन को कंट्रोल करते हैं?

जवाब: कुछ कंट्रोल नहीं हो सकता। जब आपको ये एहसास हो जाता है कि आपके कंट्रोल में कुछ नहीं है। आपकी मेंटल हेल्थ 50 प्रतिशत तक अपने आप सुधर जाती है। ये बात मेरी समझ में आ चुकी है और इससे मुझे मदद मिलती है।

सवाल: OTT प्लेटफार्म पर आप कब नजर आएंगी?

जवाब: मैं OTT में जरूर आऊंगी, जब मुझे कुछ दमदार मिले।

साल 2005 में हुई थी मिनिषा के फिल्मी करियर की शुरुआत

साल 2005 में ‘यहां’ फिल्म से मिनिषा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी । उनकी फिल्मों में ‘हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड’, ‘बचना ऐ हसीनों, ‘वेल डन अब्बा’ और ‘भेजा फ्राई 2’ हैं। 2014 में, उन्होंने सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 8’ में भी हिस्सा लिया।

लेकिन जल्दी ही वो बाहर हो गईं। उनकी आखिरी फिल्मों में से एक धर्मेंद्र, गिप्पी ग्रेवाल, गुरप्रीत घुग्गी, कुलराज रंधावा और पूनम ढिल्लों के साथ ‘डबल डि ट्रबल’ थी। मिनिषा हिमेश रेशमिया के एल्बम ‘आप का सुरूर’ में भी दिखी थीं।

…………………….

इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें…

‘बॉलीवुड में लड़कों को भी करना पड़ता है कॉम्प्रोमाइज’:एक्टर मोहित जसवानी बोले-एक कास्टिंग डायरेक्टर ने ट्रीमर गिफ्ट किया, कहा तुम समझदार हो

एक्टर मोहित जसवानी ने दैनिक भास्कर से बातचीत में एक्टिंग फील्ड से जुड़ी कई बातें शेयर की। इसमें कुछ दिलचस्प किस्से और कुछ डार्क हकीकत भी है। उनका कहना है कि, इस फील्ड में लड़कियां ही नहीं लड़के भी शोषण का शिकार होते हैं। उन्होंने कहा कि, ये पूरी इंडस्ट्री के लिए नहीं कहा जा सकता, लेकिन ऐसा होता है। साथ ही किस्सा शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि, एक कास्टिंग डायरेक्टर ने तो मुझे ट्रीमर भी गिफ्ट किया। ये फनी बात है लेकिन अब इसे आप समझ सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर…



Source link