
कोंडागांव में भारतीय सेना के जवान ने एक शख्स की जान बचाई है। मानवता की मिसाल पेश करते हुए उमेंद्र मरकाम ने जरूरतमंद मरीज को तुरंत ब्लड डोनेट किया। वह अपनी छुट्टी में गृह ग्राम चिपावंड आया हुआ था।
.
हसलनार निवासी सोमनाथ नाग (40) जिला अस्पताल में भर्ती था जिसे A+ ब्लड की जरूरत थी। सोशल मीडिया पर यह जानकारी देखते ही उमेंद्र मरकाम ने तुरंत मदद का फैसला किया। मरीज की जरूरत जानते ही वे बिना देर किए अस्पताल पहुंचे और रक्तदान किया।
तुरंत मदद के लिए आगे आते है जवान
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के जिलाध्यक्ष सूरज यादव ने बताया कि उनकी जिला इकाई 2020 से सक्रिय है। परिषद से जुड़े पूर्व सैनिक और सेवारत सैनिक हमेशा रक्तदान के लिए तत्पर रहते हैं। जब भी किसी को रक्त की जरूरत होती है, वे तुरंत मदद के लिए आगे आते हैं।
जिंदगी बचाने में योगदान देने की अपील
परिषद ने सभी नागरिकों से रक्तदान को बढ़ावा देने की अपील की है। उनका कहना है कि रक्तदान महादान है। इस मुहिम में शामिल होकर हर व्यक्ति किसी की जिंदगी बचाने में अपना योगदान दे सकता है।