Initiative to strengthen electricity system in Kondagaon | कोंडागांव में बिजली व्यवस्था को मजबूत करने की पहल: 8 नए विद्युत उपकेंद्रों से 50 फीसदी तक सुधरेगी आपूर्ति, किसानों को मिलेगी राहत – Kondagaon News

Author name

March 30, 2025


कोंडागांव जिले में 8 नए विद्युत उपकेंद्रों की स्थापना

कोंडागांव जिले में लो वोल्टेज और बिजली कटौती की समस्या का स्थायी समाधान होने जा रहा है। जिला प्रशासन 8 नए विद्युत उपकेंद्रों की स्थापना कर रहा है। कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देश पर यह काम तेजी से आगे बढ़ रहा है।

.

लोहार पारा, पीपरा, लांजोड़ा और रांधना में 33/11 केवी के उपकेंद्र स्थापित किए जाएंगे। जामगांव में 132/33 केवी का एक बड़ा उपकेंद्र बनेगा। इन उपकेंद्रों से जिले की विद्युत आपूर्ति और मजबूत होगी।

बोलबोला सब स्टेशन से चिखलपुटी, दूधगांव, कोकोड़ी समेत कई गांवों को लाभ मिलेगा। बोटीकनेरा सब स्टेशन सोनाबाल, मड़ानार, नगरी जैसे क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति सुधारेगा। शामपुर सब स्टेशन करमरी, कावरा, उमरगांव सहित कई गांवों को कवर करेगा। जामगांव सब स्टेशन से केशकाल, विश्रामपुरी, बड़ेराजपुर और फरसगा को फायदा होगा।

बिजली संबंधी शिकायतों के लिए हेल्पलाइन नंबर 07786-299028 जारी किया गया है। यह सेवा सोमवार से शुक्रवार, सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक उपलब्ध रहेगी। नागरिक वॉट्सऐप के जरिए भी अपनी समस्याएं भेज सकते हैं।

इन नए उपकेंद्रों से जिले की बिजली आपूर्ति में 50 प्रतिशत तक का सुधार होने की उम्मीद है। इससे किसानों की सिंचाई, घरेलू उपभोक्ताओं और व्यापारियों को निर्बाध बिजली मिलेगी। प्रशासन का लक्ष्य है कि जिले के हर नागरिक को गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति मिले।



Source link