Instructions of Chhattisgarh Ministry Municipal Corporation Flood Control Room Raipur Government | बाढ़ कंट्रोल रूम बनेंगे: पाटे और अतिक्रमण तोड़े जाएंगे, प्रदेश के सभी निगम कमिश्नरों को निर्देश हुए जारी – Raipur News

Author name

May 13, 2025



छत्तीसगढ़ के सभी नगर निगम कमिश्नर को सरकार ने निर्देश दिए हैं। ये निर्देश बारिश के मौसम के आने से पहले की तैयारियों से जुड़े हैं। कहा गया है कि सभी निकायों को बाढ़ कंट्रोल रूम बनाए जाएं। सरकारी अमले, टूल, मशीन के साथ ही नोडल अधिकारी की भी नियुक्ति करने

.

बाढ़ नियंत्रण कक्ष की 24 घंटे वर्किंग होगी। इसके फोन नम्बर की जानकारी आम शहरियों को भेजी जाएगी। नगरीय प्रशासन विभाग ने बारिश के पहले नालों व नालियों की सफाई नालियों में कच्चे-पक्के अतिक्रमणों और पाटों को हटाने को भी कहा है। पेड़ों में लगे बोर्ड्स, साइन-बोर्ड्स, साइनेजेस, विज्ञापनों, बिजली के तारों और हाइटेंशन लाइन्स को भी हटाने के निर्देश जारी हुए हैं।

नगरीय प्रशासन विभाग ने सभी नगर निगमों के आयुक्तों तथा नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को भेजे सर्कुलर में कहा है कि बारिश में यह देखने में आता है कि शहरों में बारिश के पानी के निकासी के लिए निर्मित नालियों की समय पूर्व समुचित सफाई न होने तथा पानी निकासी के रास्तों के अवरोधों को दूर नहीं करने के कारण आकस्मिक वर्षा से बाढ़ की स्थिति निर्मित हो जाती है। इस स्थिति से बचाव के लिए बरसात के पहले सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कर लें।

सफाई करने के निर्देश विभाग ने संचालनालय से निकायों को जारी निर्देश में नगर के मुख्य मार्गों के साथ-साथ गलियों व चौराहों की साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए हैं। नगर के सभी नालों व नालियों की पूर्ण एवं नियमित साफ-सफाई अंतिम छोर तक गहराई से किए जाएं। इस कार्य से किसी भी प्रकार से नदी या जल प्रदूषित न हों, इसका पूरा ध्यान रखा जाए। विभाग ने निर्माणाधीन नालों एवं नालियों में पानी बहाव के रास्ते से निर्माण सामग्रियों को हटाने को कहा है, जिससे पानी के बहाव में निरंतरता बनी रहे। नालों व नालियों में निर्मित कच्चे-पक्के अतिक्रमणों और अवरोधों को भी हटाने के निर्देश दिए गए हैं।



Source link