Interview of an eyewitness who saw the death of 13 people live | 13 लोगों को मरते-तड़पते देखने वाले का इंटरव्यू: चश्मदीद अंसारी बोले-10 फीट दूर पड़ी थी टुकड़ों में बंटी लाशें, खून से सने बिलखते देखा – Chhattisgarh News

Author name

May 12, 2025


“रात करीब 11.30 बजे रात हाईवा लेकर पीछे-पीछे जा रहा था, तभी ट्रेलर और माजदा की टक्कर हुई। माजदा (मिनी ट्रक) में महिलाएं सवार थी। माजदा पहले लहराया, फिर ट्रेलर के डीजल टैंक और लोहे के एंगल से टकरा गया। टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि लगा बड़ा ब्लास्ट हुआ

.

हादसे के बाद मैं अपनी गाड़ी को साइड में लगाया और नीचे उतरा। सड़क पर कई महिलाएं और बच्चों की लाशें टुकड़ों में बिखरी पड़ी थी। एक महिला की लाश स्पॉट से 10 फीट की दूरी पर मिली।” ये बातें 13 लोगों की मौत को LIVE देखने वाले चश्मदीद शमसूर अंसारी ने दैनिक भास्कर से बताई है।

हादसे की ये तीन तस्वीरें देखिए

ट्रेलर से 3 फीट बाहर लोहे का एंगल निकला हुआ था जिससे मिनी ट्रक जा भिड़ी।

ट्रेलर से 3 फीट बाहर लोहे का एंगल निकला हुआ था जिससे मिनी ट्रक जा भिड़ी।

हादसे के बाद सड़क पर पड़ी बॉडी को हटाते हुए एंबुलेंस कर्मी और पुलिस।

हादसे के बाद सड़क पर पड़ी बॉडी को हटाते हुए एंबुलेंस कर्मी और पुलिस।

हादसे के बाद बीच सड़क पर पड़े मिनी ट्रक को क्रेन के जरिए हटाया गया।

हादसे के बाद बीच सड़क पर पड़े मिनी ट्रक को क्रेन के जरिए हटाया गया।

अब जानिए कैसे हुआ भीषण हादसा ?

दरअसल, रायपुर के खरोरा इलाके में रविवार देर रात मिनी ट्रक और ट्रेलर की टक्कर में 13 लोगों की मौत हो गई। 14 लोग घायल हुए हैं। ट्रक में सवार ये सभी लोग छठी कार्यक्रम से लौट रहे थे। ट्रक खरोरा के बाना गांव से आ रहा था। बंगोली में इसे रायपुर से आ रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दी।

मिनी ट्रक का डाला गिरकर गाड़ी से हुआ बाहर

घटनास्थल पर मौजूद सारागांव के जनपद सदस्य मनहरण वर्मा ने बताया कि जिस माजदा (मिनी ट्रक) में महिलाएं बैठी थीं वह बाना गांव से चटौद की ओर जा रहा था। तेज रफ्तार ट्रेलर से निकले लोहे से माजदा टकरा गया। मिनी ट्रक का डाला गिरकर गाड़ी से बाहर हो गया।

ट्रक से पहले 2 और गाड़ियां टकराया था ट्रेलर

घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया, कि जिस ट्रेलर से हादसा हुआ, वो बंगोली के पहले 2 और गाड़ियों को स्क्रैच मारते हुए निकला था। गाड़ी में ड्राइवर मौके पर नहीं थे, तो ट्रेलर ड्राइवर अपनी गाड़ी तेज रफ्तार में बढ़ाता हुआ बंगोली तक पहुंच गया, यहां पर बड़ा हादसा हो गया।

रायपुर में लगातार बढ़ रहा हादसों का ग्राफ

रायपुर जिले में लगातार हादसों का ग्राफ बढ़ रहा है। आंकड़ों की बात करें, तो जनवरी 2025 से लेकर अप्रैल 2025 तक जिले में जनवरी से लेकर अब तक 650 सड़क हादसे हुए हैं। इन हादसों में 221 लोगों की मौत हुई है। वहीं 436 लोग घायल हुए हैं।

हर हादसे के बाद जिला प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारी मालवाहक वाहनों में यात्रियों को न ले जाने के दिशा-निर्देश जारी करते हैं, लेकिन इन आदेशों का पालन सिर्फ कागजों पर ही होता है। ऐसे में हादसे लगातार बढ़ते जा रहे हैं।

………………………………….

इससे संबंधित ये खबर भी पढ़ें

रायपुर में ट्रक-ट्रेलर की टक्कर, 13 की मौत: टोल से बचने ड्राइवर ने दूसरा रास्ता पकड़ा; ट्रेलर से 3 फीट बाहर निकला था लोहा

ट्रक में सवार ज्यादातर लोग रिश्तेदार हैं। वे छठी कार्यक्रम से लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।

ट्रक में सवार ज्यादातर लोग रिश्तेदार हैं। वे छठी कार्यक्रम से लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।

रायपुर में रविवार देर रात मिनी ट्रक और ट्रेलर की टक्कर में 13 लोगों की मौत हो गई। 14 लोग घायल हुए हैं। ट्रक में सवार ये सभी लोग छठी के कार्यक्रम से लौट रहे थे। ट्रक खरोरा के बाना गांव से आ रहा था। बंगोली में इसे रायपुर से आ रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दी। पढ़ें पूरी खबर…



Source link