Jashpur Collector’s inspection at Duldula Health Center | जशपुर कलेक्टर का दुलदुला स्वास्थ्य केंद्र में निरीक्षण: तीन स्टाफ अनुपस्थित मिले, कारण बताओ नोटिस जारी; मरीजों की सुविधाओं के लिए दिए निर्देश – Jashpur News

Author name

May 1, 2025


जशपुर कलेक्टर रोहित व्यास ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुलदुला का आकस्मिक निरीक्षण किया।

जशपुर कलेक्टर रोहित व्यास ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुलदुला का आकस्मिक निरीक्षण किया। दो घंटे के निरीक्षण में एमओ डॉ. प्रज्ञा एक्का, फार्मेसिस्ट ताज मोहम्मद और ऑपरेटर धर्मेंद्र बिना सूचना के अनुपस्थित मिले। कलेक्टर ने तीनों को कारण बताओ नोटिस जार

.

कलेक्टर ने भर्ती मरीजों दिलेश्वर यादव और कौशल्या यादव से स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। उन्होंने भोजन, दवाइयों और अन्य सुविधाओं का फीडबैक लिया। फरवरी माह की उपस्थिति पंजी में 29 तारीख अंकित करने की लापरवाही पर सख्त टिप्पणी की।

डॉक्टरों को टेबल पर नेम प्लेट लगाने के निर्देश

स्वास्थ्य केंद्र में सुधार के लिए कई निर्देश दिए गए। डॉक्टरों को टेबल पर नेम प्लेट लगाने को कहा गया। वायरिंग, नल और बेसिन की मरम्मत के आदेश दिए। पानी की समस्या के स्थायी समाधान पर जोर दिया गया। रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने और नियमित साफ-सफाई के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने अस्पताल के सभी विभागों का निरीक्षण किया। इनमें महिला-पुरुष वार्ड, लैब, आपातकालीन कक्ष, ओपीडी, डेंटल रूम और एक्स-रे कक्ष शामिल थे। निरीक्षण के दौरान एसडीएम कुनकुरी नंद जी पांडे, तहसीलदार राहुल कौशिक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।



Source link